Bihar News: सूचना भवन स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को हुई बैठक में निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्पष्ट मंशा है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि लंबित मामलों का जल्द निष्पादन जरूरी है. बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा 336 मामले लंबित हैं. इन मामलों का दो माह के भीतर निष्पादन कराना होगा. अन्य आठ प्रमुख विभागों को एक माह के भीतर लंबित शिकायतों की जांच पूरी करने को कहा गया है.
एडीजी क्या बोले
बैठक में अभियोजन स्वीकृति के लंबित मामलों की समीक्षा भी की गयी. साथ ही निगरानी विभाग के पोर्टल के तकनीकी पक्ष पर एनआइसी की ओर से प्रशिक्षण भी दिया गया. विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज कुमार दाराद ने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से काम करें, विभाग हरसंभव सहयोग देगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किस विभाग में कितने मामले लंबित
शिक्षा विभाग में 336, नगर विकास एवं आवास 160, स्वास्थ्य विभाग 142, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन 82, परिवहन विभाग 62, ग्रामीण विकास 78, पंचायती राज 61, गृह विभाग 79 तथा सामान्य प्रशासन विभाग में 25 मामले लंबित हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहर के इन 27 जिलों में 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट