11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में सोलर प्लेट गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिग्रेड की 8 गाड़ियां पहुंची, लाखों की संपत्ति खाक

Bihar News: पटना में सोमवार की सुबह सोलर प्लेट गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना बाईपास थाना के महादेव स्थान के पास की है. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिग्रेड की 8 गाड़ियां पहुंची. हालांकि, आग लगने का कारण अब तक क्लियर नहीं हो पाया है.

Bihar News: सोमवार की सुबह पटना में एक सोलर प्लेट गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना बाईपास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 के पास की है. शॉर्ट सर्किट से घटना होने की संभावना जताई जा रही है. गोदाम के गार्ड राजेश कुमार ने बताया कि वो सो रहा था. लेकिन, अचानक उसने धुआं निकलता देखा तो, जल्द ही प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी. आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया.

8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों की तरफ से जल्दबाजी में घटना की जानकारी फायर ब्रिग्रेड की टीम और बाईपास थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पूरे 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. घटना को लेकर फायर ब्रिग्रेड के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाया. फिलहाल, कंपनी के कर्मी का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. घटना में सोलर प्लेट, बैट्री समेत अन्य सामान जल गए हैं. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी.

पुलिस कर रही घटना की जांच

हालांकि, इस अगलगी की घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दूसरी तरफ अगलगी के दौरान लाखों रुपये के सामान के जल जाने की फिलहाल शुरुआती जानकारी सामने आ रही है. आग लगने की वजहों का भी अभी पता नहीं चल सका है. आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी. फिलहाल, एहतियात के तौर पर आस-पास की जगहों को खाली करवा लिया गया है. वहीं, घटना की वजह क्या है, पुलिस इसे लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

Also Read: आज 11 अगस्त के दिन पटना में घटी थी ऐतिहासिक घटना, युवाओं ने इस तरह अंग्रेजों को दिखाई थी अपनी ताकत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel