Bihar News: बिहार सरकार की तरफ से एक खास पहल की गई है. बिहार के किसी भी विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए अब अत्याधुनिक स्ट्रेटजी रूम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आपकी मदद करेगा. ऐसे में अब लोगों को जानकारी इकट्ठा करने के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी और बस एक क्लिक पर ही सभी जानकारियां आपको मिल जायेंगी. गुरुवार को योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अत्याधुनिक स्ट्रेटजी रूम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया.
नीति आयोग ने बताया स्ट्रेटजी रूम
जानकारी के मुताबिक, विकसित मॉडल की तर्ज पर स्ट्रेटजी रूम नीति आयोग की तरफ से बनाया गया है. इसका उद्देश्य राज्य के सभी 45 विभागों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी को एक क्लिक पर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के मुताबिक, स्ट्रेटजी रूम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिहार की नीति निर्माण प्रक्रिया में गति, सटीकता और पारदर्शिता लाएगा. एक क्लिक पर पूरे राज्य की योजना से जुड़ी स्थिति जानना अब संभव हो गया है.
विभागों को आपस में जोड़ने की कड़ी
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह कदम सुशासन का बेहद सटीक उदाहरण है. यह पहल राज्य की प्रशासनिक क्षमता को नई ऊंचाई देगी. डेटा पर आधारित योजना बनाना अब अधिक आसान, सटीक और प्रभावी हो सकेगा. खास बात यह भी है कि यह प्लेटफॉर्म विभागों को आपस में जोड़ने की कड़ी भी बनेगा.
डिजिटल माध्यम से ले सकेंगे जानकारी
इस नए कदम से राज्य सरकार की योजनाएं डेटा-संगत, तेज और परिणामदायक साबित होगी. यह बिहार को नीति और तकनीक के संगम से विकसित बिहार की दिशा में आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. कई बार विभागों से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए लोगों को विभाग का चक्कर काटना पड़ता है. लेकिन, अब डिजिटल माध्यम से किसी भी विभाग की जानकारी ले सकेंगे.
Also Read: Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच आज से चलेगी अमृत भारत ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

