21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच आज से चलेगी अमृत भारत ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखायेंगे. यह ट्रेन सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

Amrit Bharat Express: सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखायेंगे. जिसके बाद नियमित तौर पर 9 अगस्त से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. ट्रेन की शुरूआत को लेकर लोगों में उत्साह है. यह ट्रेन हर शनिवार दोपहर 2 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. जिसके बाद यह ट्रेन वापसी में हर रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी. यह रविवार को रात 10.15 बजे सीतामढ़ी से खुलेगी और अगले दिन रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.

ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज

ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज की बात की जाए तो, सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी. वहीं, अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 14:30 बजे रवाना होगी और बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10), गाजियाबाद (12:15) होते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

किफायती दरों पर कर सकेंगे सफर

सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे. जिनमें से 11 सामान्य और 8 स्लीपर डिब्बे होंगे. इस ट्रेन के जरिये 1100 किलोमीटर की यात्रा 20 घंटे 45 मिनट में ही पूरी की जा सकेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में प्रवासी और मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ होगा. दरअसल, वे किफायती दरों पर ही सुविधाजनक और आरामदायक सफर कर सकेंगे. अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं.

अब तक बिहार से 6 अमृत भारत ट्रेन का संचालन

जानकारी के मुताबिक, बिहार में 13 वंदे भारत ट्रेन और 6 अमृत भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी. अभी दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन चल रही है, जो सीतामढ़ी, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर होकर ही दिल्ली जाती है.

Also Read: Bihar Weather Today: बारिश के साथ बाढ़ की त्रासदी, कई जिलों में स्कूल बंद, पटना में टूट सकता 49 साल का रिकॉर्ड

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel