Bihar Weather Today: बिहार में अति भारी बारिश की वजह से अब जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलने लगी है. पटना, मुंगेर, बक्सर सहित बिहार के कई जिलों में गंगा उफान पर है. पटना में तो 49 सालों का रिकॉर्ड टूटने वाला है. गंगा का पानी साल 1976 के उच्चतम स्तर को पार कर सकता है. खगड़िया में तो बाढ़ की वजह से 32 स्कूल 14 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं. वैशाली के राघोपुर में भी 80 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना के दियारा क्षेत्रों के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद किया गया है.
बारिश बनी मुसीबत, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
शुक्रवार सुबह से ही पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार समेत उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 11 से अधिक जिलों में ‘बहुत भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की है. हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है.
पटना में टूट सकता है 49 साल पुराना गंगा का रिकॉर्ड
राजधानी पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मनेर, दीघा घाट, गांधी घाट, बक्सर, हाथीदह और मुंगेर में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. 1976 में मनेर में गंगा का जलस्तर 53.79 मीटर था, जो अब 53.31 मीटर के करीब पहुंच गया है — बस 48 सेंटीमीटर दूर. गांधी घाट पर भी 2016 का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है.
बाढ़ के कारण स्कूलों पर ताला
खगड़िया में बाढ़ के चलते 32 स्कूलों को 14 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. वैशाली के राघोपुर में 80 स्कूल बंद हैं, जबकि पटना के दियारा क्षेत्रों के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
कहां-कहां होगी भारी बारिश?
आज अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश की चेतावनी है. मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, भभुआ और बक्सर में भी भारी बारिश हो सकती है.दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
38 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने पूरे बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.इनमें से 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी है, जहां तेज हवा, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मानसून में अब तक 27% कम बारिश, खेती पर संकट
पिछले 24 घंटों में बारिश ने रफ्तार पकड़ी है, फिर भी अब तक बिहार में सामान्य से 27% कम बारिश हुई है. राज्य में अब तक 560.4 मिमी के मुकाबले सिर्फ 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो खेती और जल संसाधनों के लिए चिंता का विषय है.
सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई?
बीते 24 घंटे में रोहतास में सबसे अधिक 56.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भभुआ में 37.6 मिमी, औरंगाबाद में 22.6 मिमी, गया में 20.6 मिमी और बांका में 15.8 मिमी वर्षा हुई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल बिहार के ऊपर बनी हुई है, जिससे पूरे राज्य में वर्षा की गतिविधियां बढ़ गई हैं. अगले कुछ दिनों तक वज्रपात, तेज हवा और भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी. विभाग ने किसानों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है.
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी पटना में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि नमी के कारण उमस बनी रहेगी।.तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
Also Read: अगस्त क्रांति : भारत छोड़ो आंदोलन में वीरांगना मातंगिनी हाजरा का बलिदान

