31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बतायी अपने मोहल्ले की समस्या, क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे नशेबाज

Bihar News: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में वार्ड 39 के लोगों ने खुलकर अपने मोहल्ले की समस्या बतायी. आवारा पशुओं विशेषकर गाय और कुत्ता को भी स्थानीय लोगों ने परेशानी की एक बड़ी वजह बनाया.

Bihar News: पटना. नशेबाजों और आवारा पशुओं से भंवर पोखर के लोग परेशान हैं. मंगलवार को खेतान मार्केट के समीप स्थित वार्ड पार्षद कार्यालय सह जनसुविधा केंद्र में स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर की टीम को बताया कि वार्ड क्षेत्र में ही कई स्लम बस्तियां ऐसी हैं, जहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शराबबंदी के बावजूद इस क्षेत्र में चौबीसों घंटे शराब को खरीदने और बेचने का काम होता है और नियमित रूप से सेवन के साथ साथ कई लोग इनका कारोबार भी कर रहे हैं. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गयी प्रभात खबर की टीम को वार्ड 39 के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे नशेबाजों और पियक्कड़ों के कारण इस पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद राहुल यादव ने इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग को आवेदन देने की बात कही और जल्द रोक लगाने की मांग की.

78 साल बाद भी वार्ड में सरकारी स्कूल नहीं

वार्ड भ्रमण के लिए गयी प्रभात खबर की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादी के 78 साल बाद भी इस वार्ड में अब तक एक भी सरकारी स्कूल नहीं खुला है. स्थानीय वार्ड पार्षद ने कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए एक बार विधान सभा में भी यह मुद्दा उठा जिसपर सरकार का जवाब था कि वार्ड 39 का स्कूल वार्ड 40 में है . लोगों ने वार्ड 39 में भी जल्द स्कूल बनवाने की मांग की.

आवारा कुत्ते राहगीरों को करते हैं परेशान

आवारा पशुओं विशेषकर गाय और कुत्ता को भी स्थानीय लोगों ने परेशानी की एक बड़ी वजह बनाया. उन्होंने कहा कि हर गली में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते हैं, जिसके कारण देर रात लोगों को आने जाने में परेशानी होती है और कई लोगों को कुत्ता काट भी चुका हैं. गायों की अधिक संख्या और दिनभर सड़कों पर घूमने के दौरान ये जगह जगह गोबर कर देती हैं जिससे सड़क गंदे हो जाते हैं. इनके बीच सड़क पर खड़े रहने या बैठने के कारण कई बार जाम भी लग जाता है. गंदे पेयजल की आपूर्ति और नालियों की जीर्णशीर्ण स्थिति का मुद्दा भी उठा. एक स्थानीय बुजुर्ग ने राशन कम देने की भी शिकायत की. स्थानीय वार्ड पार्षद ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और मामले के निदान के लिए अपने द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी.

जलापूर्ति पाइपलाइन दुरूस्त करने के लिए दे चुका एक करोड़ की राशि

अपने क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं. अब तक लगभग एक करोड़ की राशि में अलग अलग योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति पाइपलाइन को दुरूस्त करने के लिए दे चुका हूं. इनके पूरा होने से जलापूर्ति से संबंधित कई क्षेत्रों की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी. एक हेल्थ व वेलनेस सेंटर का प्रस्ताव भी पास हो चुका है और इसी जनसुविधा केंद्र भवन में वह भी कुछ महीनों बाद चालू हो जायेगा. डेढ़ वर्ष पहले इस क्षेत्र से मैंने 23 कुत्तों को पकड़वाकर उनका बंध्याकरण करवाया था. लेकिन एक वर्ष से अधिक समय से अभियान बंद रहने के कारण इनकी संख्या फिर बढ़ गयी है. गाय के मूवमेंट को भी कम करने का प्रयास किया है और कई लोगों को इस संदर्भ में नोटिस भी मैंने भिजवाया है.

प्रभात खबर आपके द्वारा में भंवर पोखर के लोगों ने बतायी समस्या

  1. आवारा जानवरों की वजह से बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात में भी आने-जाने में डर लगा रहता है. -बजरंगी लाल
  2. स्लम में रहने वाले लोगों को स्थायी जगह दी जाये और उनके लिए टॉयलेट-वॉशरूम की व्यवस्था भी की जाये. -रेखा कुमारी
  3. इलाके में क्राइम और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है. इससे अपराधियों में डर रहेगा. -मनोज कुमार
  4. इस वार्ड में एक भी सरकारी स्कूल नहीं है. ऐसे में इलाके के बच्चे कैसे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे? स्वास्थ्य सुविधा की भी बेहतर व्यवस्था की जाए. -मिथिलेश कुमार
  5. सप्लाई वाटर में गंदगी और बदबू की समस्या है. गंदा पानी आता है. मेरा अनुरोध है कि इस समस्या को जल्द निबटाया जाये. -अभिजीत कुमार
  6. बरसात में जलजमाव से काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है. कभी-कभी पूरे दिन पानी जमा रहता है, इससे काफी परेशानी आती है. -नागेंद्र पांडेय
  7. इलाके में कुछ खटाल है, मवेशियों की वजह से सड़कें हमेशा गंदी रहती है. सफाई कर्मचारियों के साफ करने के बाद भी लोग गंदगी फैलाते हैं. -वीरेंद्र सिंह
  8. इलाके में नशे की लत के शिकार छह वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चे भी हो रहे हैं. यहां नशिले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की जरूरत है. -सूरज राम
  9. स्लम इलाके में नशीला पेय पदार्थ की खरीद-बिक्री होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. -दीपक कुमार
  10. राशन कार्ड होने के बावजूद कम अनाज कंट्रोलर द्वारा दिया जाता है. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. -अशोक कुमार
  11. गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, लोगों की सुविधा के लिये इलाके में अलग-अलग स्थान पर प्याऊ की व्यवस्था की जानी चाहिए. -संतोष कुमार
  12. इलाके में आम लोगों को पीने का साफ पानी के लिये नल की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे सफाई कर्मियों को भी पानी पीने में सहूलियत होगी. -गौरी देवी

Also Read: Bhagalpur News: सरकारी बसों पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा परिवहन निगम, मासिक दर पर वसूली जायेगी राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें