मुख्य बातें
Bihar News: पटना. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जारदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक नॉन-सीरियस लीडर हैं. उनका एकमात्र काम भारत को नीचा दिखाना और देश के भीतर झूठी बातें फैलाना है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने sir पर राहुल गांधी के ताजा बयान को झूठ फैलानेवाला बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि मीठा मीठा घुट घुट तीता तीता थू थू नहीं चलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी थेथरोलोजी के मास्टर हैं.
राहुल को देश पर भरोसा नहीं
पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ना संविधान पर भरोसा है, ना संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है. अगर इतना ही इनको अपने आप पर केवल अहंकार के सिवा कुछ नहीं है. वह फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं. सत्ता गरीब के बेटे के हाथ में है. इसी फ्रस्ट्रेशन में कभी चीफ जस्टिस या जस्टिस के ऊपर आरोप लगाते रहे हैं. वो वोट चोरी के ऊपर आरोप लगाते हैं, लेकिन एक भी प्रमाण नहीं देते. गिरिराज सिंह ने कहा कि वोट चोरी हो रही है, उनके पास प्रमाण हैं तो कर्नाटक हो हिमाचल प्रदेश हो या तेलंगाना हो, राहुल गांधी वहां जीतने के बाद विधानसभा भंग कर देते.
घृणा की राजनीति करती है ममता
गिरिराज सिंह कहते कि वो इसे स्वीकार नहीं करते. उन्होंने कहा कि देश की जनता को समझ में आता है. मीठा मीठा घूंट घूंट तीता तीता थू थू. यही उनकी थेथरोलोजी है. बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव डाले जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी घृणा की राजनीति करती है और बाबर के आक्रांताओं के नाम पर बंगाल में ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसा काम किया है, लेकिन अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी. एक-एक चीज का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार बंगाल जीतकर ही रहेगी.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

