Bihar News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने STET 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी. दरअसल, परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया और डेट अनाउंस कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, बीएसइबी के द्वारा STET 2025 की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर होगी परीक्षा
अभ्यर्थी परीक्षा के लिए 19 सितंबर से 27 सितंबर तक आवेदन भर सकते हैं. इसके बाद 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक परीक्षाएं ली जायेंगी. साथ ही 16 नवंबर तक परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर दिए जायेंगे. इस तरह से काफी समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी गई है.
टीआरई-4 को लेकर बड़ा बयान
इसके अलावा बीपीएससी टीआरई-4 को लेकर भी बड़ा बयान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिया. दरअसल, टीआरई-4 में 26 हजार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जायेगी. अगले 4 से 5 दिनों में रिक्तियां बीपीएससी को भेज दी जायेगी. इसमें अगर सीटें बच जाती हैं तो उसे टीआरई-5 में जोड़ दिया जायेगा.
पटना में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर क्या बोले?
शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पटना में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में सब्जेक्ट वाइज और छात्रों की संख्या के आधार पर ही वैकेंसी निकालते हैं. किसी भी तरह से ये 26 हजार सीटें कम नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 2 से 3 जिलों का रोस्टर क्लियरेंस जारी है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही बीपीएससी को वैकेंसी भेज दी जायेगी.
ट्रांसफर-पोस्टिंग पर क्या बोले?
इसके साथ ही शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जिस तरह से मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश जारी किया था, उसके अनुसार शिक्षकों का अंतर-जिला ट्रांसफर शुरू कर दिया गया है. ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर टोटल 41, 689 शिक्षकों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है. शिक्षकों से 5 से 13 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे. अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को जिलों में ट्रांसफर किया जायेगा.
Also Read: Bihar News: नई नवेली दुल्हन ने बूढ़े पति संग रहने से किया इनकार, प्रेमी संग दिल्ली भागकर पहुंची थाने

