Bihar News: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में बुलडोजर एक्शन सुर्खियों में छाया हुआ है. ऐसे में आज सीवान जिले में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे के अवैध निर्माणों और कई दुकानों को तोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक, जिले के गोपालगंज मोड़ से तरवारा मोड़ तक यह कार्रवाई हुई.
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने क्या कहा?
गोपालगंज मोड़ के पास से बुलडोजर एक्शन शुरू होते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रही. मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर यह एक्शन लिया गया है. इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त करना बताया. जिसके जरिये लोगों को सुचारू रूप से यातायात और अच्छी सुविधा मिल सके.
मौके पर ये सभी रहे मौजूद
सीवान में इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, नगर परिषद, अंचल कर्मी के साथ जेसीबी की मशीनें मौजूद रही. सुबह टीम ने पहले अतिक्रमण वाले इलाके का मुआयना किया. इसके बाद अतिक्रमण वाले इलाके का मुआयना कर कई निर्माणों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इस तरह से लगातार बिहार के कई जिलों में बुलडोजर एक्शन देखने के लिये मिल रहा है.
आज से एक महीने तक चलेगा अभियान
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से एक महीने तक चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है. सड़कें संकरी करने वाले ठेले, दुकानों के आगे बढ़ाए गए शेड, अवैध निर्माण और फुटपाथों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इस बार कार्रवाई पहले से अधिक कड़ी होगी. पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने साफ कहा है कि जनहित में सड़कें खाली कराई जाएंगी और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

