Bihar News: पटना शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुकवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई. इस दौरान जोनवार परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के परिचालन को नियंत्रित तथा परमिट जारी करने के संबंध में विमर्श किया गया. इस मौके पर आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि पटना में 75,000 ऑटो रिक्शा निबंधित हैं, जिसमें केवल 16,000 ऑटो रिक्शा को ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परमिट दिया गया है. बाकी ऑटो रिक्शा शहरी क्षेत्रों में चल रहे हैं. इन वाहनों को साल 2014 से ही परमिट नहीं किया जा रहा है.
जोनवार आवेदन करेंगे वाहन मालिक
बैठक में फैसला लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में तीन पहिया वाहनों के परमिट के लिए वाहन मालिकों से जोनवार आवेदन आमंत्रित किया जाए. कोई भी वाहन मालिक एक जोन और इस जोन के अंदर तीन रूट के लिए परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कड़ी में 23 सितंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अनुमान्य रूट में ई-रिक्शा के मालिक भी परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नए मार्गों को जोड़ने की पहल
इस मौके पर आयुक्त ने कहा कि नए-नए रूट बनाए गए हैं. मेट्रो का भी परिचालन शुरू हो रहा है. इस सबको देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श कर जोनवार नए-नए मार्गों को जोड़ने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्रों में जनता की सुविधा को देखते हुए जाम की समस्या का समाधान खोजना आवश्यक है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार के स्तर से कार्रवाई की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन जोन में बंटा पटना
इस कड़ी में पूरे पटना शहरी क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है- येलो जोन, ग्रीन जोन तथा ब्लू जोन. इसके अलावा रिजर्व में चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्व जोन (व्हाइट जोन) का भी निर्धारण किया गया है. रिजर्व जोन में चलने वाली गाड़ियां रास्ते में बिना किसी स्टॉपेज के स्रोत से गंतव्य स्थान तक चलेंगे.
इसे भी पढ़ें: पटना और इस राज्य के बीच चलेगी नई राजधानी, बिहार के इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

