Bihar News: आज नहाय-खाय से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिये खास तैयारियां की गई है. दरअसल, पटना के 13 घाटों को चिह्नित किया गया है और इन घाटों पर छठ व्रतियों के अर्घ्य देने पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, इनमें 6 घाट बेहद खतरनाक हैं और 7 घाटों को अनुपयुक्त की कैटेगरी में रखा गया है.
इन 13 घाटों पर जाने से लगी रोक
जिला प्रशासन ने जिन 13 घाटों पर अर्घ्य देने से रोक लगाई है, उनमें बुद्धा घाट, राजापुर पुल घाट, नया पंचमुखी चौराहा घाट, पहलवान घाट, कंटाही घाट, बांस घाट, गुलबी घाट, अदालत घाट, टीएन बनर्जी घाट, अदरख घाट, जजेज घाट, मिश्री घाट और बुंदेल टोली घाट शामिल है. जिला प्रशासन की माने तो, इन 13 घाटों पर जलस्तर की स्थिति, कटाव और अन्य कारणों की वजह से अलर्ट जारी किया है और छठ व्रतियों को जाने पर रोक लगा दी गई है.
550 घाटों पर अर्घ्य दे सकेंगे छठ व्रती
जानकारी के मुताबिक, पटना में छठ व्रती गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के 550 घाटों पर अर्घ्य दे सकेंगे. दरअसल, नदियों के अलावा पार्कों और तालाबों में भी छठ व्रतियों के लिये व्यवस्था की गई है. इनमें पटना नगर निगम के इलाके में 200 से ज्यादा जगहों पर अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी घाटों पर छठ व्रतियों के लिये अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
घाटों पर होंगी ये भी व्यवस्थाएं
दरअसल, जिला प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए घाटों पर 400 अस्थायी चेंजिंग रूम और 552 अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं. इसके अलावा 171 वॉच टावरों की व्यवस्था की गई है, जिसके जरिये निगरानी की जायेगी. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिये 450 अस्थायी यूरिनल बनाए गए हैं. साथ ही पानी का 50 टैंकर, 37 चापाकल, 13 यात्री शेड और 112 कंट्रोल रूम बनाये गये हैं.
Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: खरना के बाद बदल जाएगा मौसम का मिजाज, छठ के दिन बरस सकती है बूंदें

