Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो चुका है. सुबह घाटों पर स्नान और संध्या में अर्घ्य देने की तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने श्रद्धालुओं को थोड़ा चौकन्ना कर दिया है. खरना के बाद बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे छठ घाटों तक जाने वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी होगी. इस बीच सुबह के वक्त कोहरा और हल्की गुलाबी ठंड का अहसास बिहार के ज्यादातर जिलों में महसूस किया जा रहा है.
सुबह की ठंड, शाम की मिठास और बीच में कोहरा
बिहार इस समय बदलते मौसम की दहलीज पर खड़ा है. राजधानी पटना से लेकर जमुई, अरवल और भागलपुर तक सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है. लोग अब हल्की गुलाबी ठंड का एहसास करने लगे हैं. दिन चढ़ने के साथ झिलमिल धूप और हल्की गर्मी मिलकर मौसम को सुहावना बनाए रखती है. इस बीच हवा में नमी की मात्रा भी करीब 60 प्रतिशत तक बनी हुई है, जो आगामी परिवर्तन का संकेत दे रही है.
पटना, अरवल, जमुई और गया जैसे जिलों में शुक्रवार सुबह तक कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई. सुबह के समय हल्की ठंड और दिन में कभी धूप तो कभी बादल वाला मौसम बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, खरना तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक और रात में 20 से 22 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल हवा में करीब 60 फीसदी नमी है, जिससे सुबह कुहासा बनता है. दक्षिण और दक्षिण-पूर्व के जिलों—भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया—में बादलों की मात्रा अधिक रहेगी.
खरना के बाद बदलेंगे तेवर, बनेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 25 और 26 अक्तूबर तक बिहार का आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान दिन में 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 21 से 22 डिग्री तक रहेगा। लेकिन खरना के अगले ही दिन से आसमान का रंग बदलेगा. बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं उत्तर की ओर बढ़ने लगी हैं, जो 27 से 31 अक्तूबर के बीच बादलों को घना करेंगी और पूरे राज्य पर बारिश का असर दिखेगा.
इन हवाओं के कारण जमुई, नवादा, किशनगंज, अररिया और बांका जैसे जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि बाकी जिलों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. इस बारिश के बाद ठंड औपचारिक तौर पर दस्तक दे सकती है, यानी नवंबर के पहले सप्ताह से बिहार का मौसम ठंडा होने लगेगा. सबसे पहले पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और मुजफ्फरपुर जैसे उत्तर-पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी की शुरुआत होगी, जो धीरे-धीरे दक्षिण और पूर्व की ओर बढ़ेगी.
किन जिलों में कब बरसेंगे बादल
27 से 30 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला अलग-अलग जिलों में देखने को मिलेगा. पश्चिम और उत्तर बिहार के जिलों—चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर—में हल्की बारिश का अनुमान है.
वहीं मध्य बिहार—पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय—में 28 और 29 अक्टूबर को बूंदाबांदी हो सकती है. 30 अक्टूबर को सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर और खगड़िया जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.
धुंध और गुलाबी ठंड
शुक्रवार की सुबह पटना में आठ बजे तक घनी धुंध छाई रही. इससे सड़कों पर चलने वालों को दृश्यता में दिक्कत हुई. हल्की हवा की ठंडक और धूप-छांव के बीच का संतुलन मौसम को सुहाना बना रहा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में दो से छह डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. बुधवार तक बारिश के साथ अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है, जिससे सुबह-शाम की ठंड और महसूस होगी.
मौसम विशेषज्ञों की सलाह है कि छठ घाटों की ओर जाते समय छाता या रेनकोट जरूर साथ रखें. बारिश की संभावना को देखते हुए घाटों पर पहुंचने से पहले रास्तों की फिसलन और भीड़ का भी ध्यान रखें. खासकर जिन जिलों में बारिश की संभावना अधिक है, वहां जिला प्रशासन ने घाटों पर एहतियाती इंतजाम शुरू कर दिए हैं.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले पटना पहुंचे SSB डीजी, अफसरों के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर बनाया खास प्लान

