31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना मेट्रो 15 अगस्त से होगी पटरी पर, बिहार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि राजधानी में 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी. समस्तीपुर में उन्होंने चुनाव, विपक्ष और दरभंगा लाठीचार्ज को लेकर भी कड़े बयान दिए.

Patna Metro: बिहार के समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा 15 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और इसे समय पर पूरा करने के लिए वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा, “राजधानी पटना को मेट्रो सिटी बनाना हमारा लक्ष्य है, और इसी दिशा में तेजी से काम हो रहा है. यह प्रोजेक्ट राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.”

एनडीए को लेकर किया चुनावी दावा

राज्य की सियासी हलचल पर बोलते हुए जीवेश मिश्रा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है. बिहार की जनता हमारे साथ है, और हमें पूरा भरोसा है कि इस बार रिकॉर्ड बहुमत के साथ वापसी करेंगे.”

तेजस्वी यादव पर तीखा हमला

मंत्री मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी को पहले अपने घर की लड़ाई सुलझानी चाहिए. लालू यादव और तेजस्वी ने मिलकर तेज प्रताप यादव को घर से बाहर कर दिया है. अब तेज प्रताप को ही हुंकार भरनी होगी. ” उन्होंने कहा कि विपक्ष का चेहरा जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुका है और अब कोई भी उनके बहकावे में नहीं आने वाला.

दरभंगा लाठीचार्ज पर जांच का भरोसा

दरभंगा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर भी मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी और एसपी को CCTV फुटेज की जांच करने का निर्देश दिया गया है. “कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने साफ किया.

इस दौरान जीवेश मिश्रा का आक्रामक रुख और मेट्रो सेवा को लेकर आत्मविश्वास लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. अब देखना यह होगा कि वादे और हकीकत के बीच फासला कितना जल्दी पाटा जा सकेगा.

Also Read: भीषण लू से जल रहा बिहार, इन 32 जिलों में खतरे की घंटी! जानिए कब से मिलेगी जानलेवा गर्मी से राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel