Bihar Weather: बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को राज्य के 32 जिलों के लिए हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 6 जिलों में येलो अलर्ट लागू है. विशेषज्ञों के अनुसार, पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
सबसे ज्यादा असर रोहतास, पटना और गया जैसे जिलों में देखा जा रहा है, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. लोगों को दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
15 जून तक बिहार में प्रवेश करेगा मानसून
इस तेज गर्मी के पीछे मानसून की धीमी रफ्तार और प्रदेश में बह रही शुष्क पछुआ हवाओं को जिम्मेदार बताया जा रहा है. वातावरण में नमी की कमी के चलते तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही.
इस बीच मानसून की एंट्री भी अब टलती दिख रही है. आमतौर पर 15 जून तक बिहार में मानसून प्रवेश कर जाता है, लेकिन इस बार इसके 17 या 18 जून के आसपास आने की संभावना जताई जा रही है.
बंगाल के उत्तरी हिस्सों में अटका है मानसून
मानसून फिलहाल पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में अटका हुआ है और बीते 11 दिनों से कोई खास प्रगति नहीं हुई है. हवा की दिशा भी इसके रास्ते में रोड़ा बन रही है. स्थिति अगर जल्द नहीं सुधरी, तो राज्य के कई जिलों में सूखे जैसे हालात बन सकते हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम