7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year Special Sandwich Recipe For Kids: न्यू ईयर पर बच्चों को दें टेस्टी सरप्राइज, झटपट तैयार करें पीनट बटर-बनाना सैंडविच

New Year Special Sandwich Recipe For Kids: बच्चों को न्यू ईयर पर करना है सरप्राइज तो उनके लिए तैयार करें पीनट बटर-बनाना सैंडविच. आइए जानते हैं इसे तैयार करने का तरीका.

New Year Special Sandwich Recipe For Kids: न्यू ईयर का मौका बच्चों के लिए बेहद खास होता है. न्यू ईयर को लेकर बच्चे पहले से कई तरह की प्लानिंग करते हैं. बच्चे अपने पेरेंट्स से अपनी पसंदीदा डिश भी बनाने की डिमांड भी करते हैं. नए साल के मौके पर बच्चों के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाकर उन्हें आप सरप्राइज कर सकते हैं. आप बच्चों के लिए झटपट पीनट बटर-बनाना सैंडविच (Peanut Butter and Banana Sandwich) को बना सकते हैं. पीनट बटर और पके केले से बने इस सैंडविच का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. ये सैंडविच बच्चों को बहुत पसंद आता है. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से पीनट बटर-बनाना सैंडविच को बनाने की विधि. 

पीनट बटर-बनाना सैंडविच को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ब्रेड स्लाइस- 4
  • पीनट बटर- जरूरत के अनुसार
  • केला- 1- 2
  • मक्खन- जरूरत के अनुसार

पीनट बटर-बनाना सैंडविच को कैसे तैयार करें?

  • पीनट बटर-बनाना सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहल आप ब्रेड स्लाइस को लें और इसमें मक्खन को लगा लें. इसके बाद आप तवे को गर्म करें और ब्रेड को तवे पर डालकर सेंक लें. 
  • इसके बाद आप पके केले को छीलकर पतले गोल स्लाइस में काट लें. अब आप ब्रेड स्लाइस पर एक से दो चम्मच पीनट बटर को डालें और अच्छी तरह से फैला दें. इसके ऊपर आप कटे हुए केले के स्लाइस को रखें. ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस को रख दें. बच्चों को सर्व करने से पहले इसे आप बीच में से काट लें. इस तरह से आप पीनट बटर-बनाना सैंडविच को आसानी से तैयार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Pahadi Chicken Fry Recipe: नए साल पर उठाएं टेस्टी पहाड़ी चिकन फ्राई का आनंद, बदल जाएगा मुंह का जायका

यह भी पढ़ें: Banana Kalakand Recipe: नए साल पर टेस्टी केला कलाकंद खाकर खुश होंगे मेहमान और करेंगे तारीफ

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel