19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: महिला रोजगार योजना के आवेदन में हो रहा घोटाला, दो जिलों में जीविका मित्रों पर कार्रवाई, शहर में कब से शुरू

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई है. सिर्फ दो दिनों में 30 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है. इस बीच कई जिलों से आवेदन के नाम पर पैसे वसूली की शिकायतें आई हैं. दोषी जीविका मित्रों और कम्युनिटी मोबिलाइजरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

Bihar News: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन देने की शुरुआत हो गयी है. योजना के तहत दस हजार रुपये की पहली किस्त पाने के लिए रविवार और सोमवार को मिलाकर दो दिनों में 30 लाख महिलाओं ने आवेदन किये हैं. राज्य के कई जिलों में आवेदन के लिए पैसा उगाही में कार्रवाई की गयी है. आवेदन के लिए कहीं पांच सौ रुपये तो कहीं 15 सौ रुपये वसूले गये. इस मामले में सीतामढ़ी के लगमा के अर्चना महिला जीविका ग्राम संगठन की जीविका मित्र माधुरी कुमारी को 45 सौ रुपये वसूली में संगठन से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

पश्चिम चंपारण के नवलपुर पंचायत की पूनम देवी और आशा देवी को भी आवेदन के लिए पैसे लेने के आरोप में संगठन से निष्कासित किया गया है, जबकि गया जी जिले के नौरंगा के भारत जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की दो कम्युनिटी मोबिलाइजरों के खिलाफ एफआइआर करायी गयी है. इस संगठन की कम्युनिटी मोबिलाइजर रेखा देवी और इंदु देवी के खिलाफ एफआइआर हुई है.

पांच-पांच सौ रुपये मांगते कैमरे में कैद हुईं कम्युनिटी मोबिलाइजर

गया जी जिले के नौरंगा की कम्युनिटी मोबिलाइजर रेखा देवी और इंदु देवी प्रत्येक आवेदिका से आवेदन के लिए पांच-पांच सौ रुपये मांग रही थी. इसे कैमरे में कैद कर लिया गया था. वरीय पदाधिकारी ने संगठन की सचिव को ये वीडियो भेजा है. इसके बाद संगठन सचिव मनीषा सिन्हा ने दोनों के खिलाफ गयाजी मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शहरी इलाकों में कल से आवेदन

इस योजना का लाभ पाने के लिए जीविका से जुड़ने के लिए शहरी इलाकों में 10 सितंबर से आवेदन किया जायेगा. समूहों से जुड़ने के लिए शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आवेदन करना होगा. इसके बाद जीविका मित्र व संबंधित कर्मी उनको समूहों से जोड़ेंगे. समूह से जुड़ने के बाद महिलाओं को नगर निकायों की ओर से निर्धारित क्षेत्र स्तरीय संगठन की बैठक में आकर इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के आठ से दस दिनों के अंदर महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेज दिये जायेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

10 हजार के अलावा दो लाख रुपये मिलेंगे

इस योजना के तहत रोजगार करने के लिए महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता देने की सरकार ने घोषणा की है. वर्तमान में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये दिये जा रहे हैं. इसकी समीक्षा के बाद दो लाख रुपये दिये जायेंगे. कुल मिलाकर महिलाओं को रोजगार के लिए दो लाख दस हजार रुपये सरकार देगी.

इसे भी पढ़ें: बूढ़ी माता के नाम से विख्यात, 124 वर्षों से हो रही है पूजा, अपार है महिमा, जानिए शक्तिपीठ के बारे में

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel