Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों से जल्द ही मानसून की पूरी तरह विदाई हो सकती है. फिलहाल लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर थम गया है. हालांकि, उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में 15 अक्टूबर तक मौसम सामान्य बना रहेगा. किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं जताई गई. इसके साथ ही 15 अक्टूबर के बाद पूरी तरह से मानसून की विदाई हो जाने की संभावना है.
15 अक्टूबर तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं
फिलहाल, सुबह-सुबह और रात के समय तापमान में कमी के कारण मौसम सुहावना हो गया है. हल्की-हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही. खासकर ग्रामीण इलाके या फिर तटीय इलाके में सुबह के समय हल्का कोहरा रह रहा. हालांकि, दिन के समय उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में 15 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही सभी जिलों में मौसम शुष्क भी बना रह सकता है.
जल्द हो सकेगी ठंड की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून पूरी तरह से थम जाने के बाद ठंड की एंट्री हो सकेगी. दरअसल, उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली शुष्क हवाएं एक्टिव हो गई हैं. जिसके कारण ही सुबह और शाम के समय हवा में हल्की ठंडक महसूस हो रही है. इस तरह के मौसम के सिस्टम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. बारिश को लेकर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पटना में क्या है मौसम का हाल?
पटना में मौसम की बात करें तो, यह सामान्य ही बना हुआ है. बारिश का दौर भी पूरी तरह से थम चुका है. इसके अलावा धूप-छांव वाली परिस्थिति भी खत्म हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक गुलाबी ठंड का एहसास सुबह-शाम ज्यादा होगा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है, जबकि रात में तापमान नीचे झुक सकता है. कहा जा सकता है कि मौसम सुहावना बना रह सकता है.
Also Read: Bihar Crime News: छात्र ने स्कूल के मैथ्स टीचर पर चाकू से किया हमला, एक साल पहले लगाई थी डांट-फटकार

