21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: छात्र ने स्कूल के मैथ्स टीचर पर चाकू से किया हमला, एक साल पहले लगाई थी डांट-फटकार

Bihar Crime News: औरंगाबाद जिले में एक स्कूल के टीचर पर छात्र ने चाकू से वार कर दिया. शुक्रवार की सुबह यह घटना घटी. पुलिस इस घटना को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई.

Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक स्टूडेंट ने अपने स्कूल के टीचर पर चाकू से हमला कर दिया. टीचर जिले के भखरुआं स्थित गया रोड में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मैथ्स पढ़ाते हैं. यह घटना शुक्रवार को भखरुआं मोड़ पर घटी. टीचर की पहचान सुदामा कुमार के रूप में हुई है जो कि मुफस्सिल थाना इलाके के खखड़ा खड़िहा के रहने वाले हैं.

क्या हुई थी पूरी घटना

पूरी घटना को लेकर घायल टीचर ने बताया, वे हर रोज औरंगाबाद से बस से दाउदनगर पहुंचते हैं और स्कूल जाने के लिए वहां के प्रिंसिपल पवन कुमार का इंतजार करते हैं, जो बाइक से उन्हें स्कूल लेकर जाते हैं. शुक्रवार की सुबह वे हमेशा की तरह भखरुआं-गया रोड स्थित ऑटो स्टैंड पर प्रिंसिपल का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान स्कूल का एक नाबालिग छात्र अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे अचानक उनकी गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

इलाज के लिए टीचर को ले जाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, चाकू की धार इतनी तेज थी कि सुदामा कुमार के गर्दन से खून बहने लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े. तभी प्रिंसिपल पवन कुमार वहां पहुंचे और सुदामा को खून से लथपथ ही तत्काल दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, टीचर के गर्दन पर 10 टांके लगाए गए हैं.

एक साल पहले लगाई थी डांट-फटकार

पीड़ित टीचर ने यह भी बताया, आरोपी छात्र का स्कूल में आचरण अनुशासनहीन था. पिछले साल उसे अनुशासन में नहीं रहने के कारण डांट-फटकार लगाई गई थी और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. संभावना जताई कि उसी रंजिश में छात्र ने हमला किया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया. घायल टीचर द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से शिक्षकों में आक्रोश और भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक शिक्षक पर हमला नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के मूल्यों पर भी गहरी चोट है.

Also Read: Bihar Election News: बाहुबली नेता अशोक महतो को नहीं मिली राबड़ी आवास में एंट्री, तेजस्वी के गार्ड ने दरवाजे से लौटाया

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel