Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी तेज हो गई है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात को आरजेडी के बाहुबली नेता अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे. तेजस्वी यादव से मुलाकात करने अशोक महतो पहुंचे थे. लेकिन, अशोक महतो को घर में एंट्री नहीं मिली.
क्यों अशोक महतो गये थे तेजस्वी से मिलने?
दरअसल, अशोक महतो काफी देर तक राबड़ी आवास पर खड़े रहे. लेकिन उन्हें तेजस्वी के गार्ड ने रोके रखा. आखिरकार अशोक महतो की मुलाकात नहीं हो पाई और गार्ड ने दरवाजे से ही उन्हें वापस भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, बाहुबली नेता अशोक महतो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और वे टिकट के सिलसिले में ही तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे.
लोकसभा चुनाव में अशोक महतो की पत्नी ने लड़ा था चुनाव
मालूम हो लोकसभा चुनाव 2024 में अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी ने चुनाव लड़ा था. बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से उन्हें आरजेडी का उम्मीदवार बनाया गया था. इतना ही नहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद ही अनीत देवी को मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिये सिंबल दिया था. लेकिन, गुरुवार की रात राबड़ी आवास से अशोक महतो को टिकट तो दूर की बात, बिना मुलाकात किये ही लौटना पड़ गया.
खरमास में बाहुबली नेता ने रचाई थी शादी
याद दिला दें, साल 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक महतो ने दिल्ली के आरके पुरम की रहने वाली अनीता देवी से शादी रचाई थी. उन्होंने खरमास में ही अपने से कई साल छोटी अनीता देवी से ब्याह कर लिया था. जिसके बाद वे सीधा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने और आशीर्वाद लेने पहुंच गये थे. अनीता देवी को मुंगेर लोकसभा सीट के लिये टिकट दिया गया था. लेकिन वे चुनाव हार गईं थी.

