Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का असर अब और तेज होता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक के लिए जारी की गई है. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा और शीत दिवस (कोल्ड-डे) की स्थिति बनी रह सकती है.
इन इलाकों में विजिबिलिटी कम होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य बिहार के जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, बेगूसराय सहित कई इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. पश्चिमी और दक्षिणी बिहार के जिलों जैसे गया, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में भी ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

अगले 48 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलों के लिए घने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी 25 दिसंबर तक के लिए जारी की गई है. इस दौरान सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तापमान पर क्या अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. 23 दिसंबर को राज्य का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया बिहार का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा. पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा सहित कई जिलों में तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव और सतर्क रहने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: पटना जू में 1 जनवरी को ये सुविधाएं रहेंगी बंद, 25 दिसंबर से बुकिंग शुरू, नया रेट जान लीजिए

