Patna Zoo: अगर इस बार नये साल पर कई बाहर नहीं जाने का प्लान बन पाया है तो आप शहर में रह कर नये साल को एन्जॉय कर सकते हैं. शहर में नये साल के दिन सबसे ज्यादा लोग पटना जू जाना पसंद करते हैं. अगर आप नये साल को लेकर यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन बातों को ख्याल रखें. नये साल को लेकर 25 दिसंबर से टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
एक दिन के लिए टिकट का दाम बढ़ा
साल के पहले दिन टिकट की कीमत आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होगी. सिर्फ एक दिन के लिए वयस्क के लिए 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रखा गया है. आम दिनों में वयस्क के लिए 50 रुपये और बच्चे के लिए 20 रुपये टिकट होता है. अगर आप यहां पर पिकनिक मनाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ नियम हैं. आप अपने घर से खाना बना कर ला सकते हैं, लेकिन इनमें प्लास्टिक की चीजें शामिल नहीं होंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई एरिया प्रतिबंधित
आप सिर्फ वेज खाना ला सकते हैं, नॉन वेज वर्जित है. एक बार पिकनिक मनाने के बाद जो भी कचरा हो इसे डस्टबिन में जरूर डालें. इस दिन जू में चलने वाली बैटरी की गाड़ियां, बोटिंग, मछलीघर और झूला वाला पुल का एरिया प्रतिबंधित होगा. सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लोग एंट्री कर सकेंगे. अगर लोगों की भीड़ 4:30 बजे के बाद होगी तो काउंटर में टिकट 45 मिनट एक्सट्रा समय यानि कि 5:15 बजे तक दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे बिहार में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट

