Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की सियासत में इन दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर जमकर घमासान मचा हुआ है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन पर पलटवार किया है.
अशोक चौधरी ने क्या कहा ?
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और अदालत ने इस पर अपनी बात भी स्पष्ट कर दी है. ऐसे में चुनाव आयोग या किसी अन्य संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना उचित नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनती है या उनके प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं, तब उन्हें चुनाव आयोग में कोई खामी नजर नहीं आती. चौधरी ने राहुल गांधी पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा, “वे यह साबित करना चाहते हैं कि जो लोग सत्ता में हैं, वे जनमत से नहीं बल्कि किसी और तरीके से काबिज हैं.”
अशोक चौधरी ने राहुल से पूछा आपका क्या होगा ?
अशोक चौधरी ने कांग्रेस की गिरती सियासी स्थिति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1977 के बाद से कांग्रेस लगातार कमजोर हुई है और अब समय आ गया है कि पार्टी आत्ममंथन करे. बिहार में कांग्रेस-राजद गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए चौधरी ने कहा, “जिस गाड़ी में आप बैठे हैं, उसका ड्राइवर आपके साथ वफादार ही नहीं है, तो आपका क्या होगा?”
संजय झा ने क्या कहा ?
JDU सांसद संजय कुमार झा ने भी राहुल गांधी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनकी यात्राओं का बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता आज भी NDA और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है. संजय झा ने कहा, “राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं, कौन से आंकड़े दिखा रहे हैं, यह केवल वही समझ सकते हैं.”
राहुल गांधी के दावों को सिरे से खारिज कर रहा NDA
इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी चर्चा में रही. संजय झा ने इस मुलाकात को ‘बहुत अच्छी’ बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. कुल मिलाकर, राहुल गांधी के आरोपों ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने इसे सिरे से खारिज कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है.

