34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चारा घोटाले का 950 करोड़ वसूलने की तैयारी कर रही सरकार, HAM ने लालू परिवार पर कह दी बड़ी बात

Bihar News: बिहार में करीब 30 साल पुराने चारा घोटाले की राशि की वसूली को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इसे जरूरी बताया, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने फैसले का समर्थन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार में करीब तीस साल पुरानी चर्चित चारा घोटाला फिर से सुर्खियों में आया हुआ है. इस घोटाले की 950 करोड़ की राशि वसूलने के लिए बिहार सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है. इसपर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि ये काम तो पहले ही होना चाहिए था, अगर ऐसा नहीं होता है तो भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है.

HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा, “भ्रष्टाचारी लोग जनता के बीच रहनुमा बनने का ढोंग करते हैं और सरकारी पैसे को लूटकर जनता को गुमराह करते हैं. ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए और उन्हें जेल भेजने के साथ-साथ लूटी गई रकम को जनता के खजाने में वापस लाना चाहिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता का पैसा जनता के हित में खर्च हो, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.

लालू परिवार पर साधा निशाना

हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह परिवार वर्षों से भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह परिवार कभी जाति का कार्ड खेलता है, तो कभी खुद को मासूम साबित करने का नाटक करता है, लेकिन जनता अब इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है.

उन्होंने कहा कि चारा घोटाले से लेकर अन्य भ्रष्टाचार मामलों में जो भी सरकारी राशि गबन की गई है, वह हर हाल में जनता के खजाने में वापस आनी चाहिए. सरकार को इस दिशा में और अधिक प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी धन के दुरुपयोग की हिम्मत न कर सके.

सरकार की पहल की सराहना

श्याम सुंदर शरण ने बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की और कहा कि जनता के पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है और इसमें किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए.

ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वे ऐसे भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को पहचानें और उनके खिलाफ आवाज बुलंद करें, ताकि बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel