12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में किसानों के लिए सुनहरा मौका, मशरूम की खेती पर सरकार दे रही अनुदान

Bihar News: बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. तीन योजनाओं के तहत किट, यूनिट और हट निर्माण पर अनुदान मिल रहा है. किसान 24 दिसंबर तक पोर्टल या कृषि एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar: बिहार सरकार का कृषि विभाग किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार नई योजनाएं चला रहा है. इसी के तहत अब विभाग ने किसानों के लिए मशरूम की खेती को बढ़ावा देने की पहल की है. सरकार तीन तरह की योजनाओं के जरिए किसानों को मशरूम उत्पादन शुरू करने में मदद कर रही है. इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए किसानों को 24 दिसंबर तक कृषि विभाग की वेबसाइट या बिहार कृषि एप पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

1. मशरूम किट और मशरूम हट योजना (2025-26)

इस योजना में किसानों को मशरूम की खेती शुरू करने में मदद दी जाती है.

  • पैडी/ऑयस्टर, बटन और बकेट मशरूम किट पर 90% तक अनुदान मिल रहा है.
  • मशरूम की झोपड़ी (हट) बनाने पर 50% अनुदान दिया जाएगा.
  • झोपड़ी बनाने की कुल लागत 1,79,500 रुपये है, जिसमें से किसान को 89,750 रुपये मिलेंगे.

2. विपणन और प्रोसेसिंग के लिए दूसरी योजना

यह योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत चलाई जा रही है. इसका मकसद किसानों को मशरूम उत्पादन, कंपोस्ट और स्पॉन बनाने की यूनिट लगाने में मदद देना है.

  • इससे किसान अपने उत्पाद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं.
  • बाजार में अच्छी कीमत पाने में भी मदद मिलेगी.
  • इस योजना में निजी और सरकारी दोनों तरह की मशरूम यूनिट लगाने का प्रावधान है.

3. सिर्फ 1 लाख में शुरू करें मशरूम की खेती

एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कम लागत में मशरूम उत्पादन इकाई लगाने की योजना है.

  • यह योजना 28 जिलों में लागू है.
  • एक इकाई की लागत 2 लाख रुपये है.
  • सरकार इसमें से 1 लाख रुपये अनुदान देगी.
  • यह यूनिट लगभग 200 वर्ग फुट में बनाई जाएगी.

Also read: गन्ना की खेती करने वालों को सरकार देगी 6 लाख से 1 करोड़ रुपए, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया 

अगर आप बिहार के किसान हैं और कम लागत में घर या खेत के पास मशरूम की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका है. सरकार न सिर्फ अनुदान दे रही है बल्कि ट्रेनिंग भी दे रही है ताकि किसान आसानी से अपनी आमदनी बढ़ा सकें.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel