25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

Vande Bharat: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे बेहद जल्द पटना से भोपाल के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

Vande Bharat: बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही बिहार की राजधानी पटना से एमपी की राजधानी भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए एमपी पहुंचेगी. पटना से भोपाल के बीच की दूरी लगभग हजार किमी से ज्यादा है. आम ट्रेनों से इस दूरी को तय करने में 18-20 घंटे का समय लगता है लेकिन इस ट्रेन से यात्रा करने में यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें सभी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी.

कब तक शुरू होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी दो महीनों में इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की कवायद जारी है. इसमें से एक भोपाल-पटना और दूसरी भोपाल-लखनऊ रूट पर चलाई जाएगी.

इंडियन रेलवे को इन दोनों रूटों पर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. भोपाल से पटना के बीच अभी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में 18 से 20 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत से यह सफर 6-7 घंटे तक कम हो जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भाड़ा और रूट कब होगा तय

पटना और भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम रूट और किराया अभी तय नहीं किया गया है. यह निर्णय रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद ही होगा. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह ट्रेन भोपाल से सतना, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना तक चलेगी, जिससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

इस वंदे भारत ट्रेन का संचालन दानापुर रेल मंडल को सौंपा जा सकता है. इसका अर्थ है कि ट्रेन का रखरखाव पटना में ही होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर संचालन और सुविधाओं की निगरानी आसान हो सकेगी.

पटना से रांची, हावड़ा और अन्य प्रमुख रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही संचालित हो रही है. अब भोपाल के लिए इस आधुनिक और तेज गति वाली ट्रेन सेवा के शुरू होने से मध्य प्रदेश की यात्रा करने वाले बिहार के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा. यह सेवा यात्रा समय को घटाने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं के साथ सफर को और आरामदायक बनाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 63 रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel