21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: गंगा, कोसी सहित बिहार की 7 नदियां लाल निशान के पार, सीएम ने दिए मदद के निर्देश

Bihar Flood: बिहार के कई जिले बाढ़ के करीब हैं. प्रदेश की सात नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं. हर दिन जलस्तरों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. सीएम नीतीश ने भी बीते दिन इसको लेकर बैठक की थी. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Flood: बिहार में कई जगहों पर गंगा, कोसी, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला बलान और घाघरा नदियां बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. अधिकतर में बढ़ोतरी का रुख है. जल संसाधन विभाग ने अपने तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पटना के गांधी घाट में गंगा का जल स्तर बुधवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 61 सेंमी ऊपर था. इसमें गुरुवार सुबह आठ बजे तक 25 सेंमी कमी की संभावना है. 

पटना, मुंगेर व भागलपुर में लाल निशान के ऊपर गंगा

वहीं, पटना जिले के हथिदह में गंगा बुधवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 91 सेंमी ऊपर थी. इसमें गुरुवार सुबह आठ बजे तक 23 सेंमी कमी की संभावना है. मुंगेर में गंगा बुधवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 15 सेंमी ऊपर थी. भागलपुर में गंगा बुधवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 81 सेंमी ऊपर थी.

सीएम ने सहायत के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने और प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द पूरी संवेदनशीलता से मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच आनुग्रहिक राहत राशि (जीआर) का वितरण जल्द कराने और बाढ़ के दौरान फसल क्षति को लेकर किसानों के बीच राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह बातें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित बैठक में सीएम ने नदियों के जल स्तर की अपडेट स्थिति की भी जानकारी ली.

ALSO READ: Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को नोटिस, 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel