Patna News: पटना के बांस घाट पर 4.5 एकड़ में फैला बिहार का पहला आधुनिक श्मशान घाट तैयार हो रहा है. पटना स्मार्ट सिटी और बुडको के संयुक्त प्रयास से 89.40 करोड़ रुपए की लागत से इस श्मशान घाट का निर्माण किया जा रहा है. इसके संचालन की जिम्मेदारी ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु संभालेंगे.
मोक्ष और बैकुंठ द्वार के साथ आकर्षक डिजाइन
श्मशान घाट में दो प्रमुख द्वार बनाए जाएंगे मोक्ष और बैकुंठ. मुख्य द्वार मोक्ष, धौलपुर पत्थर से तैयार होगा और इसकी ऊँचाई 46.58 फीट होगी. दोनों द्वारों में कांसे से बना ओम चिन्ह भी स्थापित किया जाएगा. वहीं, पूजा और श्रद्धांजलि के लिए परिसर में शिवा की स्टेच्यू भी रखी जाएगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर
परिसर में चार इलेक्ट्रिक क्रीमेशन ओवन इंस्टॉल किए जा चुके हैं. अस्थियों के विसर्जन और स्नान के लिए दो तालाब बनाए जा रहे हैं, जिनमें फाउंटेन की सुविधा भी होगी. परिसर में दो वेटिंग हॉल, दो प्रार्थना कक्ष, दो पूजा कक्ष, एक प्रशासनिक कार्यालय, कैंटीन, मंदिर और स्टाफ क्वार्टर भी शामिल होंगे.
सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन
इसके अतिरिक्त परिसर में छह ब्लॉक शौचालय, दो चेंजिंग रूम, 40 वर्ग मीटर का सब-स्टेशन, एक शवगृह, पार्किंग, आंतरिक सड़कें और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पुराने श्मशान घाट के 1.24 एकड़ के मुकाबले यह नया परिसर तीन गुना बड़ा होगा.
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

