Bihar Elections: पटना. बिहार विधानसभा का चुनाव इस बार दो चरणों में होगा. सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं. जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. उनकी पार्टी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी करेगी. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल प्रशांत किशोर ने कहा कि वो भी चुनाव लड़ेंगे और उनकी सीट पार्टी तय करेगी. उन्होंने अपनी विधानसभा सीट को लेकर खुलासा नहीं किया.
28 फीसदी वोट पर दावा
जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी को कम से कम 28 फीसदी वोट मिलेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘पिछले चुनाव में दोनों गठबंधनों को सिर्फ 72 फीसदी वोटरों का वोट मिला था. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमें यहीं बचे हुए 28 फीसदी वोट केवल नहीं मिलेंगे, बल्कि जनसुराज पार्टी एनडीए और इंडिया ब्लॉक के वोटर भी इस बार जनसुराज को वोट करेंगे.”
नीतीश कुमार अब नहीं बनेंगे सीएम
प्रशांत किशोर ने कहा है कि यह नीतीश कुमार का अंतिम कार्यकाल है. वो अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि यह नीतीश कुमार का आखिरी कार्यकाल है. वो बिहार के अगले मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. जनवरी 2026 में वो एक अणे मार्ग में मकर संक्रांति नहीं मनाएंगे.’ बिहार की जनता इस बार मन बना लिया है. बिहार में बदलाव तय है.

