Bihar Election: पटना. NDA में सीट शेयरिंग पर बातचीत अब अंतिम चरण में है. जदयू और भाजपा के बीच सीटों को लेकर समझौता होने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीटों और उम्मीदवारों को लेकर आज अंतिम फैसला ले सकते हैं. जदयू के राष्ट्रीय नीतीश कुमार ने पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई है.अब से थोड़ी देर बाद यह बैठक होने जा रही है. सुबह 10 बजे से होने जा रही इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीट शेयरिंग को लेकर उम्मीदवारों के नाम तक पर इस बैठक में चर्चा होने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही इस बैठक में नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
जेडीयू की सीटिंग सीटें मांग रहे चिराग पासवान
NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान ने पेंच फंसा रखा है. चिराग पासवान कुछ ऐसी सीटों की मांग कर रहे हैं, जो अभी जदयू के कोटे में आ रही है. भाजपा कोटे से चिराग को सीट मिलना है. ऐसे में चिराग पासवान के लिए जदयू अपने कोटे की सीट भाजपा को देगी या नहीं, इस पर आज की बैठक में फैसला हो सकता है. नीतीश कुमार वैसी सीटों पर अपने पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे जिन सीटों पर दूसरे घटक दल दावा ठोक रहे हैं. जेडीयू की ऐसी कई सीटिंग सीटें हैं, जैसे महनार, मटिहानी, चकाई आदि. इन सभी सीटों पर चिराग पासवान ने दावा कर रखा है.
बनेगी एनडीए की सरकार
जदयू अपनी सीटों को लेकर कितना समझौता करता है, यह इस बैठक के बाद ही तय हो पायेगा. हालांकि पार्टी के वरीय नेताओं का कहना है सबकुछ समय से हो जायेगा. सीटों को लेकर बहुत विवाद नहीं है. हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की ही सरकार बनेगी. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, ” 14 नवंबर को बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी. सीटों को लेकर गठबंधन में कोई विवाद नहीं है. समय आने पर उम्मीदवारों के नाम बता दिये जायेंगे. “

