Bihar Election 2025: पटना. छठ पर्व के समापन के साथ बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने लगा है. पहले चरण के मतदान से पहले आज से प्रचार अभियान में सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतर रहे हैं. छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार में राजनीति की रफ्तार अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है. आज से पहले चरण के चुनाव प्रचार में तेजी आने की पूरी संभावना है. एक तरफ राजनाथ सिंह और अमित शाह बिहार में रैली करेंगे, तो वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव के साथ आज राहुल गांधी भी मंच पर दिखेंगे. भाजपा की ओर से तीन राज्यों के सीएम भी बिहार के विभिन्न विधानसभाओं में रैलियों को संबोधित करेंगे.
शाह अलीनगर तो राजनाथ हायाघाट में
बुधवार को भाजपा के दो बड़े दिग्गज बिहार में चुनावी रैली करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो-दो चुनावी सभा करेंगे. अमित शाह दरभंगा के अलीनगर और समस्तीपुर के रोसड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की तीसरी रैली बेगूसराय में होगी. गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे. बुधवार की शाम रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ उनकी बैठक भी हो सकती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहली सभा दरभंगा के हायाघाट, दूसरी पटना के बाढ़ और तीसरी छपरा में होगी. तीनों सीटों पर राजपूत मतदाताओं की संख्या काफी है.
तेजस्वी के साथ राहुल भी उतरेंगे मैदान में
महागठबंधन की तरफ से मंगलवार को घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद अब विपक्ष का फोकस जनता के बीच अपने वादों को लेकर जाने पर है. तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं की सभाओं का शेड्यूल तैयार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं. वो दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के कई और नेता आज से बिहार दौरे पर है. प्रियंका गांधी की रैली भी बिहार में होनेवाली है. वहीं, एनडीए की ओर से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की रैलियों की बाढ़ आने वाली है. एनडीए की ओर से करीब एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के भी बिहार में रैली होने जा रही है.
ये भी पढ़े: बिहार में तेजस्वी संग राहुल की बड़ी रैली से पहले ही कांग्रेस सांसद का पोस्ट वायरल, ऐसा क्या लिखा?
सीएम योगी आज बिहार में करेंगे तीन जनसभाएं
दीपावली और छठ पूजा के बाद यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली के सीएम आज बिहार दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगे. वे सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. पहली सभा 11:15 बजे, दूसरी 12:45 बजे और तीसरी 2:15 बजे होगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भागलपुर के नाथनगर में लोजपा के लिए वोट मांगेंगे.
ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ट्रोलर से परेशान, कहा- ट्रोल कर रहे हैं लोग…
ये भी पढ़े: राहुल-तेजस्वी आज एक साथ भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ रैलियों की जानिये तारीख

