21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार में तेजस्वी संग राहुल की बड़ी रैली से पहले ही कांग्रेस सांसद का पोस्ट वायरल, ऐसा क्या लिखा?

Bihar Election 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की रैली होने वाली है. इस रैली से पहले कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर एनडीए पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेडीयू को गुनाहगार बताया.

Bihar Election 2025: बिहार में आज से सियासी पारा चढ़ सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बड़ी रैली होने वाली है. लेकिन इस रैली से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वे बिहार के युवाओं से बातचीत कर रहे हैं. बिहार में रैली से पहले उनके इस पोस्ट की चर्चा तेज हो गई है.

वीडियो शेयर कर क्या लिखा?

वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने लिखा, ‘कुछ दिनों पहले बिहार के युवाओं से बहुत दिलचस्प बातचीत हुई – शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार हर मुद्दे पर और इन सबकी दुर्दशा के लिए सिर्फ एक गुनहगार है, BJP-JDU सरकार. बिहार के युवा बखूबी जानते हैं कि पिछले 20 सालों में किस तरह इस मोदी-नीतीश सरकार ने उनकी आकांक्षाओं का गला घोंटा है, प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है.’

राहुल गांधी ने शेयर किये आंकड़े

आगे राहुल गांधी ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और मानव विकास पर भी बात कही. उन्होंने लिखा,

शिक्षा
कक्षा 9–10 में ड्रॉपआउट दर: 27वां स्थान (29 राज्यों में)
कक्षा 11–12 में नामांकन दर: 28वां स्थान (29 राज्यों में)
महिला साक्षरता: 28वां स्थान (29 राज्यों में)

रोज़गार
सेवा क्षेत्र में रोजगार: 21वां स्थान (29 राज्यों में)
उद्योग/उत्पादन क्षेत्र में रोजगार: 23वां स्थान (29 राज्यों में)

स्वास्थ्य
शिशु मृत्यु दर: 27वां स्थान (29 राज्यों में)
बीमा योजना से स्वास्थ्य सुरक्षा: 29वां स्थान (29 राज्यों में)
घर में शौचालय की सुविधा: 29वां स्थान (29 राज्यों में)

मानव विकास
मानव विकास सूचकांक (HDI): 27वां स्थान (27 राज्यों में)
प्रति व्यक्ति आय (NSDP): 25वां स्थान (25 राज्यों में)

अब वक्त है बिहार में बदलाव का

इन आंकड़ों को जारी करते हुए आगे राहुल गांधी ने यह भी लिखा, ये सिर्फ आंकड़े नहीं, आईना हैं -वो rear-view mirror जो दिखा रहा है कि ये ‘डबल इंजन’ बिहार को प्रगति से कितना पीछे खींच लाई है. जितने भी बिहारी युवाओं से मिला हूं, सभी बेहद होनहार और समझदार हैं. अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर हर जगह चमक सकते हैं – पर सरकार ने उन्हें अवसरों की जगह सिर्फ बेरोजगारी और निराशा दी है. अब वक्त है बदलाव का – बिहार का स्वाभिमान फिर जगाने का. वक्त है महागठबंधन का न्याय संकल्प दोहराने का.

बिहार में 10 दिन राहुल गांधी की रैली

इस तरह से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में रैली में शामिल होने से पहले ही सियासी पारा चढ़ा दिया है. मालूम हो, राहुल गांधी बिहार में 10 दिनों में 11 रैलियां करेंगे. दरअसल, बरबीघा और नालंदा में 30 अक्टूबर को, खगड़िया में दो नवंबर को, पूर्णिया और बहादुरगंज में चार नवंबर को, पांच नवंबर को औरंगाबाद और वजीरगंज और आखिरी दिन सात नवंबर को राहुल गांधी की रैली बिहार के फारबिसगंज और बरारी में होने वाली है.

Also Read: Bihar Election 2025: राहुल-तेजस्वी आज एक साथ भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ रैलियों की जानिये तारीख, प्रियंका-खरगे भी आयेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel