ePaper

Bihar Election 2025: तेजस्‍वी यादव ट्रोलर से परेशान, कहा- ट्रोल कर रहे हैं लोग...

25 Oct, 2025 4:03 pm
विज्ञापन
tejashwi yadav troll news| Tejashwi Yadav has hit back at the BJP on the issue of Mukesh Sahni being made the deputy CM face in the Grand Alliance.

तेजस्वी यादव की फाइल फोटो

Bihar Election 2025: महागठबंधन ने मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. जिसपर उन्होंने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाए जाने के फैसले के बाद सियासत में नया बवंडर उठ खड़ा हुआ है. इस घोषणा के बाद एनडीए ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि महज 2 प्रतिशत आबादी वाले समाज से उपमुख्यमंत्री बनाना तुष्टिकरण की राजनीति है. वहीं, 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले समाज को दरकिनार करने की बात कहकर बीजेपी और चिराग पासवान ने महागठबंधन को घेरने की कोशिश की.

बीजेपी को अतिपिछड़ा समाज से नफरत- तेजस्वी

इन आरोपों पर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी को अब अतिपिछड़ों और मुसलमानों दोनों से परेशानी होने लगी है. जब हमने एक अतिपिछड़े समाज के बेटे को डिप्टी सीएम फेस बनाया, तो बीजेपी के लोग हमें ट्रोल करने लगे हैं. भाजपा के लोग अतिपिछड़ा समाज से नफरत करने लगे हैं. ये वही पार्टी है जो वोट के समय सामाजिक न्याय की बात करती है, लेकिन असली प्रतिनिधित्व मिलने पर घबरा जाती है.”

बीजेपी की ये भी इच्छा हम पूरा करेंगे- तेजस्वी

तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी के नेताओं की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिनको प्रधानमंत्री कभी पाकिस्तान भेजने की बात करते थे, अब उन्हें बीजेपी वाले उपमुख्यमंत्री बनाने की बात करने लगे हैं. उनकी यह इच्छा भी हम लोग पूरा करेंगे.

चिराग बोले- महागठबंधन मुसलमानों को बस वोट बैंक के रूप में उपयोग करती है

बता दें, कि चिराग पासवान जो एनडीए का हिस्‍सा हैं. उन्‍होंने सवाल उठाया कि 2 फीसद जनसंख्‍या वाले मुकेश सहनी को उपमुख्‍यमंत्री घोषित किया गया. 18 प्रतिशत आबादी वाले मुस्लिम समाज को दरकिनार कर दिया गया. महागठबंधन मुसलमानों को बस वोट बैंक के रूप में उपयोग करती है.

मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेरे पिता ने अपनी पार्टी कुर्बान की- चिराग

चिराग पासवान ने अपने पिता की राजनीतिक जीवन को याद करते हुए लिखा कि- 2005 में मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन तब भी मुसलमानों ने उनका साथ नहीं दिया. आज 2025 में भी राजद न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री! अगर आप वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?”

Also Read: ‘2005 में मेरे पिता ने दी थी पार्टी की कुर्बानी…’, चिराग बोले- महागठबंधन सिर्फ वोट बैंक के लिए करता है मुसलमानों का इस्तेमाल

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें