10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: “तेजस्वी मेरा छोटा भाई,मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं” महागठबंधन के डिप्टी CM उम्मीदवार मुकेश सहनी का BJP पर तंज

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानों का सियासी तापमान बढ़ गया है. VIP (विकासशील इंसान पार्टी) प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया जिसने न सिर्फ गठबंधन की दिशा साफ की बल्कि बीजेपी के खिलाफ उनके रुख को भी दोहराया.

Bihar Chunav 2025: “मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं” यह जुमला बिहार की राजनीति में नया नारा बन सकता है. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महागठबंधन के घोषित डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने यह बात अपने आधिकारिक बयान में कही. उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “बीजेपी जिस पार्टी के साथ जाती है, उसे तोड़ देती है”. सहनी ने कहा कि अब उनकी राजनीति स्पष्ट है. वे महागठबंधन के साथ हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेंगे.

‘तेजस्वी मेरे छोटे भाई, साथ चलना सम्मान की बात’

सहनी ने साफ कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है और वे उनके साथ मिलकर बिहार को नए दिशा में ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

“मुझे डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया गया है, तो मैं बीजेपी के साथ क्यों जाऊं? तेजस्वी मेरा छोटा भाई है और मैं उसके नेतृत्व में काम करूंगा.”
सहनी का यह बयान महागठबंधन में उनके राजनीतिक इरादों और भरोसे दोनों को मजबूत करता है.

‘BJP हर सहयोगी पार्टी को तोड़ देती है’

मुकेश सहनी ने बीजेपी पर पुराना आरोप दोहराते हुए कहा कि भाजपा कभी अपने सहयोगियों के साथ ईमानदार नहीं रहती.

“बीजेपी हमेशा उस पार्टी को तोड़ देती है, जिसके साथ वह गठबंधन करती है. शिवसेना (UBT) को खत्म कर दिया गया, अब बिहार में भी आप नीतीश कुमार की हालत देख सकते हैं.”

उनका यह बयान न सिर्फ बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि सहनी अब किसी भी सूरत में एनडीए खेमे में लौटने के मूड में नहीं हैं.

‘दिल्ली के फैसले नहीं, बिहार की जनता के साथ रहूंगा’

मुकेश सहनी ने कहा कि वे दिल्ली से तय होने वाले फैसलों को ‘थोपे गए आदेश’ नहीं बल्कि ‘जनता के भरोसे’ से तय करेंगे.
उन्होंने कहा,
“अगर मैं बीजेपी के साथ जाता हूं, तो क्या वे मुझे नेता मानेंगे? नहीं, वहां मुझे सिर्फ आदेश मानना होगा. लेकिन मुझे आदेश नहीं, नेतृत्व करना है.”

सहनी ने इस बयान के साथ साफ कर दिया कि उनकी राजनीति अब स्वाभिमान और नेतृत्व की लड़ाई बन चुकी है.

बिहार चुनाव में नया सियासी समीकरण

सहनी पहले एनडीए के साथ थे और भाजपा से अलग होने के बाद 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं. उनके इस बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि वीआईपी पार्टी आगामी चुनावों में तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ तालमेल बनाए रखेगी.
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, सहनी का यह रुख महागठबंधन को मल्लाह वोट बैंक में बड़ी मजबूती देगा.

Also Read: Chhath Puja Tragedy: छठ पर्व की छाया में मातम,बिहार में डूबने से 102 लोगों की मौत,कई अब भी लापता

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel