Bihar Chunav 2025: “मुझे लीडर बनना है, लोडर नहीं” यह जुमला बिहार की राजनीति में नया नारा बन सकता है. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महागठबंधन के घोषित डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने यह बात अपने आधिकारिक बयान में कही. उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “बीजेपी जिस पार्टी के साथ जाती है, उसे तोड़ देती है”. सहनी ने कहा कि अब उनकी राजनीति स्पष्ट है. वे महागठबंधन के साथ हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेंगे.
‘तेजस्वी मेरे छोटे भाई, साथ चलना सम्मान की बात’
सहनी ने साफ कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है और वे उनके साथ मिलकर बिहार को नए दिशा में ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
“मुझे डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित किया गया है, तो मैं बीजेपी के साथ क्यों जाऊं? तेजस्वी मेरा छोटा भाई है और मैं उसके नेतृत्व में काम करूंगा.”
सहनी का यह बयान महागठबंधन में उनके राजनीतिक इरादों और भरोसे दोनों को मजबूत करता है.
‘BJP हर सहयोगी पार्टी को तोड़ देती है’
मुकेश सहनी ने बीजेपी पर पुराना आरोप दोहराते हुए कहा कि भाजपा कभी अपने सहयोगियों के साथ ईमानदार नहीं रहती.
“बीजेपी हमेशा उस पार्टी को तोड़ देती है, जिसके साथ वह गठबंधन करती है. शिवसेना (UBT) को खत्म कर दिया गया, अब बिहार में भी आप नीतीश कुमार की हालत देख सकते हैं.”
उनका यह बयान न सिर्फ बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि सहनी अब किसी भी सूरत में एनडीए खेमे में लौटने के मूड में नहीं हैं.
‘दिल्ली के फैसले नहीं, बिहार की जनता के साथ रहूंगा’
मुकेश सहनी ने कहा कि वे दिल्ली से तय होने वाले फैसलों को ‘थोपे गए आदेश’ नहीं बल्कि ‘जनता के भरोसे’ से तय करेंगे.
उन्होंने कहा,
“अगर मैं बीजेपी के साथ जाता हूं, तो क्या वे मुझे नेता मानेंगे? नहीं, वहां मुझे सिर्फ आदेश मानना होगा. लेकिन मुझे आदेश नहीं, नेतृत्व करना है.”
सहनी ने इस बयान के साथ साफ कर दिया कि उनकी राजनीति अब स्वाभिमान और नेतृत्व की लड़ाई बन चुकी है.
बिहार चुनाव में नया सियासी समीकरण
सहनी पहले एनडीए के साथ थे और भाजपा से अलग होने के बाद 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं. उनके इस बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि वीआईपी पार्टी आगामी चुनावों में तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ तालमेल बनाए रखेगी.
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, सहनी का यह रुख महागठबंधन को मल्लाह वोट बैंक में बड़ी मजबूती देगा.
Also Read: Chhath Puja Tragedy: छठ पर्व की छाया में मातम,बिहार में डूबने से 102 लोगों की मौत,कई अब भी लापता

