13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: चुनावी सरगर्मी के बीच सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, कॉमर्शियल LPG के दाम में कमी, घरेलू रसोई गैस स्थिर

Bihar Election 2025: चुनावी मौसम में महंगाई का मुद्दा जहां सियासत के केंद्र में था, वहीं नवंबर की सुबह उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आई. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं, जिससे छोटे व्यवसायियों और होटल रेस्टोरेंट संचालकों को राहत मिली है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महंगाई से जूझ रही जनता के लिए अच्छी खबर आई है. तेल कंपनियों ने एक नवंबर से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. दिल्ली से लेकर पटना तक इसके रेट में 5 से 6.5 रुपये तक की कमी हुई है. घरेलू रसोई गैस (14.2 किलो वाले सिलेंडर) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बिहार चुनावी माहौल में महंगाई से मिली ‘छोटी राहत’

चुनावी रैलियों और वादों के बीच आम उपभोक्ता की सबसे बड़ी चिंता रही है .रसोई का बढ़ता खर्च, ऐसे में नवंबर की शुरुआत ने थोड़ी राहत दी है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं, जिससे होटल, रेस्तरां और छोटे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा.
दिल्ली में अब यह सिलेंडर ₹1590.50 का मिल रहा है, जो पहले ₹1595.50 था। मुंबई में इसकी कीमत ₹1542, जबकि चेन्नई में ₹1750 और कोलकाता में ₹1694 कर दी गई है. यानी उपभोक्ताओं को 5 से 6.5 रुपये तक की राहत मिली है.

कॉमर्शियल सिलेंडर 6 रुपये तक सस्ता

नवंबर के पहले दिन जारी रेट के अनुसार, दिल्ली में अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1590.50 रुपये हो गई है जो पहले 1595.50 रुपये थी. वहीं कोलकाता में यह 1700.50 रुपये से घटकर 1694 रुपये, मुंबई में 1547 से घटकर 1542 और चेन्नई में 1754.50 रुपये से घटकर 1750 रुपये रह गई है.

व्यापारियों और रेस्टोरेंट संचालकों को औसतन 5 से 6.50 रुपये प्रति सिलेंडर की राहत मिली है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की औसत कीमत घटने का असर घरेलू बाजार में भी पड़ा है.

पिछले एक साल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 200 रुपये की कमी दर्ज की गई है. 1 नवंबर 2024 को दिल्ली में जहां कीमत 1802 रुपये थी, वहीं अब घटकर 1590.50 रुपये रह गई है.

पिछले साल से 200 रुपये तक की कमी

यह पहली बार नहीं है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हों. बीते एक साल में इसमें लगातार गिरावट देखी गई है. 1 नवंबर 2024 को दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर ₹1802 का था, जो अब ₹1590.50 रह गया है यानी सालभर में लगभग ₹210 की राहत.
वैश्विक बाजार में एलपीजी की कीमतों में स्थिरता और डॉलर दर में कमी के कारण यह राहत संभव हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल बनी रहती है, जिससे आने वाले महीनों में फिर बदलाव संभव है.

घरेलू सिलेंडर के दाम ज्यों के त्यों

घरेलू रसोई गैस के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट इस प्रकार हैं दिल्ली में ₹853, मुंबई में ₹852.50, लखनऊ में ₹890.50, पटना में ₹951, कारगिल में ₹985.50 और पुलवामा में ₹969 रुपये. बिहार की राजधानी पटना में उपभोक्ताओं को दिल्ली-मुंबई से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है.

हर शहर में एलपीजी के रेट अलग-अलग होते हैं. इसके पीछे कई आर्थिक और भौगोलिक कारण हैं. प्रत्येक राज्य में वैट (Value Added Tax) की दर अलग होती है और कई राज्यों में LPG पर अतिरिक्त कर भी लगाया जाता है. इसके अलावा, रिफाइनरी या गैस डिपो से दूर इलाकों में सिलेंडर पहुंचाने में अधिक खर्च आता है. पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में यही परिवहन लागत बढ़ जाती है, जिससे कीमतें भी बढ़ती हैं. डीलर मार्जिन, भंडारण लागत और वितरण व्यवस्था की गुणवत्ता भी दाम तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

महंगाई बनाम राहत — जनता क्या सोच रही है?

बिहार में जहां एक ओर चुनावी वादों की बौछार है, आम जनता रोजमर्रा की महंगाई से जूझ रही है. एलपीजी सिलेंडर के दामों में यह कमी भले ही मामूली हो, लेकिन मनोवैज्ञानिक रूप से उपभोक्ताओं को राहत दे रही है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में करीब 1.35 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं. इनमें से 1.12 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं. ऐसे में हर मूल्य परिवर्तन का सीधा असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ता है.

Also Read: Bihar Election 2025:पहले बिहारी कहलाना अपमान था,अब सम्मान की बात…’सीएम नीतीश ने वीडियो जारी कर जनता को दिया ये खास संदेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel