21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा में 1065 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज, तीन सीटों पर बदले सियासी समीकरण

Bihar Election 2025: नामांकन जांच के बाद रद्द होनेवाले पर्चे में दो महागठबंधन का हैं, जबकि एक एनडीए का है. लिस्ट और लंबी है. इसमें छोटे दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. इसका मतलब यह है कि इन सीटों पर तीनों गठबंधनों को बिना चुनाव लड़े ही नुकसान उठाना पड़ा है.

Bihar Election 2025: पटना. 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 5177 लोगों ने नामांकन किया. इनमें से 4039 के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये, जबकि 1065 लोगों के नामांकन पत्रों को जांच के बाद खारिज कर दिया गया. 73 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. नामांकन जांच के बाद रद्द होनेवाले पर्चे में दो महागठबंधन का हैं, जबकि एक एनडीए का है. इस लिस्ट में छोटे दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

तीन सीटों पर बदले सियासी समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आ रही हैं. प्रत्याशियों का नामांकन भी जांच के बाद रद्द हो रहा है. कई जिलों में प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है. नामांकन जांच के बाद तीन विधानसभा सीटों पर सियासी समीकरण अचानक बदल गए हैं. इनमें दो सीटें महागठबंधन की हैं, जबकि एक सीट पर एनडीए को झटका लगा है. लिस्ट और लंबी है. कई और भी प्रत्याशी हैं जिनका कुछ कारणों से नामांकन रद्द हो गया है. इसमें छोटे दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

एक सीट पर एनडीए को फायदा

मोहनिया, सुगौली और मढ़ौरा विधानसभा सीटों से गठबंधनों के तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. सुगौली से वीआईपी के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द हुआ है तो वहीं मढ़ौरा सीट से एलजेपी आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. इन तीन सीटों पर नामांकन रद्द होने की घटनाओं ने बिहार के चुनावी परिदृश्य में एक नया मोड़ ला दिया है. महागठबंधन को मोहनिया और सुगौली में नुकसान हुआ है जहां अब विपक्षी दलों को सीधा फायदा हो सकता है. वहीं एनडीए को मढ़ौरा सीट पर नुकसान हुआ है, जो सारण क्षेत्र में उसकी मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती थी.

नामांकन रद्द होनेवाले प्रमुख सीट

  • मोहनिया से आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का दावा है कि उनका नामांकन रद्द किया गया है.
  • पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकिनगर सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी दीर्घ नारायण प्रसाद का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
  • मोतिहारी जिले की सुगौली विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द हो गया है.
  • छपरा के मढ़ौरा सीट से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
  • रामगढ़ विधानसभा से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मनीष तिवारी का नामांकन रद्द.
  • हाजीपुर के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति के उम्मीदवार सीमा सुंदरी देवी का नामांकन रद्द हुआ है.
  • चिरैया सीट से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सलाउद्दीन का नामांकन रद्द हुआ है.
  • चिरैया सीट से ही बसपा के बिंदेश्वरी राम का नामांकन रद्द किया गया है.
  • रोहतास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी धनजी कुमार का नामांकन रद्द हुआ है.
  • डेहरी से तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल की प्रत्याशी सुनीता देवी का भी नामांकन रद्द हुआ है.
  • रक्सौल विधानसभा सीट से बसपा के गौतम कुमार का नामांकन रद्द हुआ है.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar News: बिहार चुनाव में सितारों की जमघट, पवन सिंह, मैथिली ठाकुर खुद तो खेसारी अपनी पत्नी को उतारेंगे मैदान में

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel