Bihar Diwas 2025: पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम होने हैं. इसे लेकर पटना की ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारी की है. गांधी मैदान आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. गांधी मैान के पास 58 प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. गांधी मैदान में 22 से 24 मार्च तक अलग-अलग विभागों के द्वारा भी कार्यक्रम किए जाएंगे.
किनकी गाड़ी कहां लगेगी?
गांधी मैदान में अलग-अलग गेटों से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. एक नंबर गेट के अंदर वीवीआईपी के वाहनों की एंट्री होगी. गेट नंबर चार के अंदर वीआइपी पार्किंग, गेट नंबर 6 और 10 के बीच सामान्य पार्किंग और मीडियाकर्मियों के लिए गेट नंबर 12 के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं गांधी मैदान के कुल 58 ट्रैफिक प्वाइंट बनाये गए हैं. इन जगहों पर 125 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और 300 ट्रैफिक सिपाहियों को तैनात किया गया है.
ALSO READ: Bihar Diwas 2025: बिहार जहां इतिहास ने सभ्यता को आकार दिया, ज्ञान ने दुनिया को रोशन किया
आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा मैदान
बिहार दिवस (22-24 मार्च) समारोह के मद्देनजर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारी के लिए पटना के गांधी मैदान में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की रोक लगी है. अभी अन्य प्रयोजनों के लिए भी मनाही है. 24 मार्च तक यह प्रतिबंधित लागू रहेगा. वहीं 22 से 24 मार्च तक बिहार दिवस के कार्यक्रमों में आमजनों को प्रवेश की मनाही नहीं रहेगी. आम लोगों के लिए भी इन दिनों गांधी मैदान खुला रहेगा.
इस साल क्या है थीम?
इस साल बिहार दिवस का थीम ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ है. इस समारोह में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की भी अहम भूमिका रहेगी. शिक्षा विभाग के द्वारा ‘जर्मन हैंगर’ पवेलियन तैयार किया जा रहा है. जिसमें बाल वैज्ञानिकों के द्वारा गणित और विज्ञान की गतिविधियां पेश की जाएंगी.