Bihar Crime: पटना के बाढ़ थाना इलाके के नवादा पंचायत स्थित लालाबागी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राज कुमार (16) के रूप में हुई है. रविवार की रात राज कुमार अपने निर्माणाधीन घर में सो रहा था, जबकि उसकी मां और बहन पास में बने करकट के घर में सो रही थी.
बिस्तर पर खून से लथपथ मिला शव
सोमवार सुबह (आज) जब परिजन राज को जगाने गए, तो उसका शव बिस्तर पर मिला. परिवार के लोगों ने देखा कि उसकी कनपटी में गोली लगी थी और वह बिस्तर पर खून से लथपथ था. राज के पिता की 10 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सरकार की तरफ से मिले मुआवजे से ही वह नया घर बना रहा था. पिछले वर्ष चोरी की घटना के कारण निर्माण रूका हुआ था.
प्रेम प्रसंग का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार युवक के गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग था. दो महीना पहले एक लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े के भागने की जानकारी दी थी, लेकिन युवक घर में था. लड़की के परिजन भी पास ही में रहते हैं. उस समय थाने में शिकायत करने से रोका गया था. उन लोगों का कहना था कि मामले की शिकायत करने से बेइज्जती होगी. वह लड़की हमेशा लड़के से मिलती थी. राज के परिवार का कहना है कि दोनों अगर शादी करते तो वह लड़की को स्वीकार कर लेते.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने कहा कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या करने की जानकारी मिली है. मृतक जिस लड़की से प्रेम करता था, उसके भाई को यह रिश्ता पसंद नहीं था. इसी मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
एफएसएल को भी साक्ष्य के लिए जानकारी दे दी गई है. घटना को अंजाम देने वाले और सहयोग करने वाले सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. पूछताछ के लिए लोगों को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह हत्या मामला स्पष्ट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलेगी अमृत भारत समेत दो नई ट्रेनों की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

