33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने क्यों कहा “हमें सरकार नहीं बनानी…”?, बयान से मची खलबली

Bihar Chunav: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमें सरकार नहीं बनानी… अब उनके इस बयान के बाद से ही हलचल तेज हो गई है. पढे़ें उनके इस बयान का मतलब. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Chunav: बिहार में अब विधानसभा चुनाव की हलचल दिखने लगी है. तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. नेताओं का बिहार दौरा लगा हुआ है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्वी चंपारण पहुंचे. यहां से उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोला. साथ ही जनता को अपनी पार्टी की नीतियां बतायीं. दरअसल, तेजस्वी यादव सोमवार को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी सिसवा पंचायत सिसवा कोड़र स्थित बौद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. 

“हमको सरकार नहीं बनानी…”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के बड़े-बड़े नेता बाहर जाते हैं तो यह जरूर कहते हैं कि हम बुद्ध की धरती से आए हैं. उन्होंने कहा कि हमको सरकार नहीं बनानी है, बिहार का विकास करना है. पढ़ाई, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन के खिलाफ हमारी मुख्य लड़ाई है.

नीतीश सरकार पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सभी को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए. वहीं, नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही फसल बार-बार लगाने से उत्पादन घट जाता है.  पंद्रह साल में किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता है. हमारी सरकार बनी तो हर घर में दो सौ यूनिट फ्री बिजली दूंगा. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किया जाएगा. सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म फीस को शून्य कर छात्रों को आने-जाने का किराया दिया जाएगा.

बिहार डोमिसाइल लागू किया जाएगा

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सौ प्रतिशत बिहार डोमिसाइल लागू किया जाएगा. बीस साल से वर्तमान सरकार गरीबों को चूस रही है. आपस में लड़ाई-झगड़ा बंद कर एकजुट रहें, तभी आपके सपने साकार होंगे. इससे पहले बुद्ध के अनुयायियों ने भारी संख्या में दूरदराज से आए लोगों को बुद्ध महिमा और पंचशील का वर्णन करते हुए उनके उपदेशों पर चलने का आह्वान किया.

ALSO READ: Bihar Teacher: ऑनलाइन हाजिरी में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए 5 शिक्षक, DEO ने लिया एक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel