13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: 243 सीटों पर कैंडिडेट खोज रही कांग्रेस, सीट बंटवारा से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने टिकट वितरण में बड़ा बदलाव करते हुए सभी 243 सीटें ‘ओपन फॉर ऑल’ कर दी हैं. पार्टी का लक्ष्य केवल जीतने वाले और जनाधार वाले उम्मीदवार चुनना है. अजय माकन की स्क्रीनिंग कमेटी दो दिनों तक दावेदारों से मुलाकात कर चयन करेगी.

Bihar Chunav 2025, शशिभूषण कुंवर ,पटना: बिहार की सियासी फिजा में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है और कांग्रेस पार्टी ने इस बार टिकट बंटवारे की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए एक साहसिक और खुला दांव चला है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राज्य की सभी 243 सीटों को ‘ओपन फॉर ऑल’ कर दिया है. यानी अब पार्टी का कोई भी इच्छुक नेता किसी भी विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन कर सकता है.

चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश

यह कदम कांग्रेस के भीतर एक नये लोकतांत्रिक प्रयोग की तरह देखा जा रहा है. यहां रेस के घोड़े की तलाश की जा रही है. पार्टी को एक ऐसा प्रत्याशी मिले, जो वाकई चुनावी मैदान में जीत दिला सके. कांग्रेस नेतृत्व विशेषकर राहुल गांधी की रणनीति साफ है. सिर्फ वही मैदान में उतरे, जो जनाधार रखते हों, चाहे वह पुराने नेता हों या कोई नया चेहरा. पार्टी का जोर इस बार उन प्रत्याशियों की पहचान पर है, जो न केवल लोकप्रिय हों, बल्कि जातीय और सामाजिक समीकरणों में भी मजबूत पकड़ रखते हों.

प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत

महागठबंधन के अंदर सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है. इसके बावजूद कांग्रेस ने टिकट प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह एक प्रकार से पार्टी की तैयारी का संकेत भी है और गठबंधन के भीतर अपना दबाव बढ़ाने की रणनीति भी. जिन सीटों पर कांग्रेस के दावेदारों का सामाजिक आधार और पकड़ मजबूत होगी, उन पर वह गठबंधन से जोर देकर टिकट की मांग करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कमजोर दावेदारों को किया जायेगा बाहर

पिछली बार कांग्रेस को 70 सीटें मिली थीं, लेकिन 19 सीटें जीतने के अलावा कई सीटों पर पार्टी तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गयी थी. इस बार पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. इसलिए पहले से ही एक विस्तृत स्क्रीनिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है, ताकि कमजोर दावेदारों को बाहर किया जा सके.

13 अगस्त को पटना पहुंचने वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता अजय माकन करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी भी होंगे. ये दो दिनों तक सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनके आवेदन और संभावनाएं परखेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel