Bihar Cabinet: पटना को अब मजबूत रोड कनेक्शन मिलने वाला है. जेपी गंगा पथ परियोजना अब और लंबी होने जा रही है. वर्तमान में यह पथ दिघा से कंगन घाट तक बनकर तैयार है, लेकिन अब इसका विस्तार दीदारगंज तक किया जाएगा. इसके लिए आज बिहार कैबिनेट मीटिंग में 4119.06 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गंगा किनारे बनने वाली यह सड़क शहर के दो बड़े छोरों को सीधे जोड़ देगी. इससे न केवल लोगों के आने जाने में आसानी होगी, बल्कि पटना शहर को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.
यहां तक होगा विस्तार
दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के बन जाने के बाद अब इसके विस्तार की योजना बनने लगी है. जानकारी के अनुसार, मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल होते हुए बक्सर तक और पूरब में दीदारगंज से बख्तियारपुर के रास्ते मोकामा तक किया जाएगा. पटना से बक्सर 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में गाड़ियां पहुंचेंगी. मोकामा से भी राजधानी पहुंचना बेहद आसान हो जायेगा.
मजबूत होगी कनेक्टिविटी
जेपी गंगा पथ के विस्तार से पटना से आरा और बक्सर तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. चमचमाती नई सड़क पर गाड़ियां अब 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. इस सड़क से न सिर्फ बक्सर, बल्कि वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली जाना भी सुगम हो जाएगा. इसके साथ ही पटना से बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जैसे शहरों की दूरी भी कम महसूस होगी. कई महत्वपूर्ण पुलों को आपस में जोड़े जाने से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर आरामदायक बनेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार के इस शहर की महिलाओं को मिल रहा नया रोजगार, ये काम करके कमाएंगी पैसें

