Bihar Bus Service: बिहार में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इससे पहले बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार के लिए दूसरे राज्यों से बसें चलाई जायेंगी, जिसके लिए ऑनलाइन टिकट के लिए 1 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद 20 सितंबर से बसें चलने लगेंगी जो कि 30 नवंबर तक चलेंगी. यह फैसला दशहरा, दीवाली और छठ जैसे पर्व को लेकर बेहद खास माना जा रहा है.
इन शहरों से चलेंगी बसें
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, गुरूग्राम, पंचकूला, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अंबाला के साथ अन्य शहरों से बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरंभगा के लिए बसें चलेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुताबिक, 1 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के टोटल 12 शहरों से बिहार के 6 शहरों के लिए लगभग सवा दो महीने बस सेवा चलेगी.
इस वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग
जो भी यात्री हैं वे बस के लिए एडवांड बुकिंग 1 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. मालूम हो 22 सितंबर से नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी और 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. 20 अक्टूबर को दीवाली और 28 अक्टूबर को छठ का सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा.
30 नवंबर तक होगा परिचालन
परिवहन निगम की माने तो, एसी और डीलक्स बसें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया से दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच चलाई जायेंगी. ये बसें हर रोज चलेंगी और 20 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक परिचालन होगा.
लोगों को झेलनी पड़ती थी परेशानी
मालूम हो त्योहारों पर दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है. त्योहार पर वे अपने घर बिहार लौटते हैं लेकिन कभी उन्हें बस नहीं मिल पाती है तो कभी ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता. कई बार घर तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. भीड़ की समस्या झेलनी पड़ती है. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से बस सर्विस उपलब्ध कराना राहत भरा माना जा रहा है.
Also Read: बिहार के इस जिले में ये जंक्शन होगा अपग्रेड, मॉडर्न फैसिलिटी के साथ जल्द ही दिखेगा नए लुक में…

