Bihar Railway Station: बिहार में एक और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जंक्शन बनकर तैयार होने वाला है. राज्य के सासाराम जंक्शन को अपग्रेड किया जायेगा, जिसके बाद यह जंक्शन नए लुक में दिखेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम जंक्शन को मॉडर्न लुक दिया जाएगा. रेलवे की तरफ से इसे शानदार और सुंदर बनाने के लिए योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है.
21 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम में यात्री सुविधाओं को अच्छा करने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है. ऐसे में सासाराम जंक्शन को मॉडर्न बनाने को लेकर अधिकारी भी एक्टिव हो गए हैं. कहा जा रहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो योजना की स्वीकृति भी जल्द ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
तीन मंजिल का होगा सासाराम जंक्शन
जानकारी के मुताबिक, पीडीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीईएन, अजय कुमार चौधरी ने स्टेशन के बिल्डिंग को अपग्रेड करने और इसे तीन मंजिल का बनाने को लेकर निर्देश दिए. इसके साथ ही निर्माण किए जा रहे फुट ब्रिज की चौड़ाई को 12 मीटर करने का आदेश दिया. हालांकि, फुट ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने में टिकट काउंटर के कारण परेशानी हो रही थी. ऐसे में बिल्डिंग को अपग्रेड कर जब तीन मंजिला बनाया जाएगा तो टिकट काउंटर को शिफ्ट कर दिया जाएगा. ताकि आसानी से चौड़ाई बढ़ाई जा सके.
140 वर्ष पुराना है सासाराम जंक्शन
इतना ही नहीं, बिल्डिंग को नए फुट ब्रिज से भी जोड़ा जाएगा. सासाराम जंक्शन की बात करें तो, यह ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह करीब 140 वर्ष पुराना है. हर रोज दुर्गावती जलाशय, इंद्रपुरी डैम, ताराचंडी धाम, रोहतासगढ़ किला, शेरशाह का मकबरा, शेरगढ़ किला, तुतला भवानी धाम के साथ कई अन्य टूरिस्ट जगहों पर लोग घूमने आते हैं.
लोगों के लिए साबित होगा लाइफ लाइन
हालांकि, सासाराम जंक्शन के मॉडर्न लुक में तैयार होने के बाद यह जिले के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगा. दरअसल, सासाराम-आरा रेलखंड को हावड़ा और नई दिल्ली से जोड़ने के लिए रेल फ्लाई ओवर और आरओआर का निर्माण किया जा रहा है. इससे जिले के विकास को भी गति मिलेगी.

