10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: बिहार में 110 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों पर राजस्व विभाग का कड़ा एक्शन, छीन ली गई नौकरी

Bihar Bhumi: बिहार में चल रहे राजस्व महाअभियान के बीच 110 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों पर विभाग ने कड़ा एक्शन लिया. हड़ताल भड़काने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 110 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के विशेष सर्वेक्षण कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने हड़ताल भड़काने और सरकारी काम में डालने के आरोप में 110 विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. इनमें तथाकथित संघ की अध्यक्ष रौशन आरा और सचिव विभूति कुमार के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

हड़ताल पर गए कर्मियों ने काम को किया बाधित

दरअसल, दोनों के खिलाफ उनके जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि बर्खास्त किये गए विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक ने अनुचित मांगों को लेकर हड़ताल की राह अपनाई और विभागीय काम को भी बाधित किया.

सरकार के आदेश की अवहेलना

इनमें से कुछ ने तथाकथित संघों के बैनर तले आंदोलन का आह्वान किया, जबकि कई लोग अचानक काम से गायब हो गए. निदेशक जे प्रियदर्शिनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि संघ की अध्यक्ष रौशन आरा ने 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया. वहीं संघ के सचिव विभूति कुमार उसी दिन से हड़ताल पर चले गए. विभाग ने माना कि इनका आचरण अनुशासनहीनता और सरकारी आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है.

राजस्व महाअभियान का काम प्रभावित

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल से सरकार के राजस्व महाअभियान की गति प्रभावित हुई. इस अभियान के तहत राज्यभर में जमाबंदी में गलतियों में सुधार, ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना, बंटवारा नामांतरण और उत्तराधिकार नामांतरण जैसी सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है. ऐसे में हड़ताल का कदम जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाला साबित हुआ. इसी आधार पर विभाग ने कठोर कार्रवाई करते हुए 110 संविदा सर्वेक्षण कर्मियों की संविदा सेवा समाप्त कर दी है.

Also Read: Bihar Weather Alert : सावधान! बिहार के 24 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel