Bihar Rain Alert: भागलपुर जिले का मौसम मंगलवार को गर्म व उमस भरा रहा. दिन व रात दोनों समय लोग गर्मी से बेहाल रहे. दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा सुबह में 70 प्रतिशत रहा. दक्षिण पूर्व दिशा से हवा चलती रही. हवा की गति 3.8 किमी/घंटा रही.
IMD ने क्या बताया
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11-15 जून के दौरान जिले में अगले दो दिन उष्ण एवं आद्र दिवस रहने का अनुमान है. 13 जून से जिले में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत तथा दोपहर में 25-30 प्रतिशत रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 09-10 किमी/घंटा की गति से बाद पूर्वानुमान अवधि में दक्षिण पूर्वा हवा चलने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सब्जी की खेत में करें सिंचाई
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उष्ण एवं आद्र दिवस को देखते हुए सब्जी की फसल में सिंचाई कर नमी बनाये रखें. गर्मी के मौसम में खेत की गहरी जुताई कर मिट्टी पलटें.
इससे कीटों के अंडे व खरपतवार के बीज धूप में नष्ट होंगे. आगामी फसल में रोग व कीट प्रकोप की संभावना कम होगी. मिट्टी की जलधारण क्षमता बढ़ेगी एवं हवा का संपर्क होगा. लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा नर्सरी में गिरायें.
इसे भी पढ़ें: B.Ed Course की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार की दावेदारी, 4 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया