10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुस्लिम रिजर्वेशन को लेकर अश्विनी चौबे का लालू पर अटैक, बोले- शून्य पर खत्म होगा खानदानवाद

Bihar: मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग कर के राजद सुप्रीमो लालू यादव ने देश भर में सियासत को गर्म की दिया है. भाजपा नेताओं ने लालू पर आरोप लगाया है कि वो संविधान के खिलाफ जाकर काम करने की मंशा रखते हैं.

Bihar: पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर पूरे देश की सियासत को गर्म कर दिया है. लालू यादव के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला बोला. इसके बाद लालू यादव को सफाई देनी पड़ी थी. अब इसको लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि लालू यादव का पूरा खानदानवाद समाप्त हो जाएगा.

धर्म के आधार पर आरक्षण देने की मंशा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यह कहने पर कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए, इसपर अश्विनी चौबे ने कहा कि इन लोगों की मंशा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया जाए. कांग्रेस के मेनिफेस्टो और कर्नाटक में उनका व्यवहार इस बात को स्पष्ट कर रहा है. यह लोग पिछड़े, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति के आरक्षण को उनसे छीनकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की फिराक में हैं.

अरक्षण का हो रहा दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग अरक्षण का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं. केंद्र में अगर भूल से भी इनकी सरकार बन जाती है, को कि संभव ही नहीं है तो देश के गरीबों से आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को दे देंगे. उन्होंने कहा कि ऊपर पप्पू और नीचे गप्पू से सरकार नहीं चलने वाला है. देश में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है और हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने वाले हैं.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पूरा खानदानवाद समाप्त हो जाएगा

अश्विनी चौबे ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता को बोल दो वह जीरो और शून्य हो जाएगा और उसका पूरा खानदानवाद समाप्त हो जाएगा. लालू प्रसाद ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कहा था कि देश के मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. कहा जा रहा है कि एक सोची समझी चुनावी रणनीति के तहत लालू ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने का दांव खेला है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel