क्रिकेट स्टेडियम में पिच और आउटफील्ड का काम जारी संवाददाता, पटना भवन निर्माण विभाग द्वारा राजगीर खेल परिसर में आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यहां दो कोर्ट बनाये गये हैं और बास्केटबॉल कोर्ट का आयाम 32.55 X 21.55 मीटर है. कोर्ट के फर्श के निर्माण में पोलियूरेथन फ्लोरिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है. इस सिस्टम में कंक्रीट या अन्य सतहों पर टिकाऊ, लचीली और फिसलन से बचाव की व्यवस्था होती है. यह बॉस्केटबॉल के लिए उपयुक्त मानी जाती है. यहां लगाने के लिए सामग्री ताइवान से आयात की गई. बास्केटबॉल कोर्ट परिसर में लगभग 1800 दर्शकों के बैठने की सुविधा है. इस संबंध में विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा खेल मैदानों की बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है. बॉस्केटबॉल कोर्ट परिसर का निर्माण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह न केवल बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अभ्यास स्थल बनेगा, बल्कि नए टैलेंट को तराशने का एक मजबूत आधार भी प्रदान करेगा. राजगीर खेल परिसर में 28 तरह की इनडोर-आउटडोर खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. मानकों के अनुरूप क्रिकेट स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम विकसित की जा रही है. क्रिकेट पिच और आउटफील्ड निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. पवेलियन स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा कर लिया गया है और अन्य निर्माण कार्य तेजी हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है