Amrit Bharat Express: बिहार के लोगों को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दे दी है. रेलवे बोर्ड ने बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी दी है. यह अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को रेल सेवा उपलब्ध कराएगी. रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश की माने तो, सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को चलाया जाएगा.
इस दिन होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन
बनारस से यह अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को परिचालित होगी. इसके साथ ही ट्रेन का रूट बिहार के दृष्टिकोण से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर कॉमर्शियल ठहराव के साथ गुजरेगी.
लोगों को मिल सकेंगे ये सभी फायदे
इस ट्रेन के परिचालन से राजधानी पटना सहित आस-पास के जिलों के यात्रियों को कोलकाता और पूर्वांचल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. 16 कोचों वाली इस अमृत भारत ट्रेन में आधुनिक यात्री सुविधाएं, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और उन्नत सुरक्षा मानक उपलब्ध होंगे. इतना ही नहीं, यह ट्रेन बिहार के व्यापार, शिक्षा और रोजगार से जुड़े आवागमन को भी बढ़ावा देगी. खासकर छात्र, कामकाजी वर्ग और छोटे व्यवसायियों के लिए यह सेवा बेहद लाभकारी मानी जा रही है.
सासाराम स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को मंजूरी
इससे पहले 20 डब्बे वाली हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13065/13066) के सासाराम स्टेशन पर ठहराव को लेकर मंजूरी मिली थी. रेलवे के इस डिसीजन से यात्रियों में खुशी का माहौल है. रेलवे की तरफ से ठहराव की स्वीकृति दिए जाने से सासाराम समेत आसपास के इलाके के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही इस फैसले से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा.

