संवाददाता, पटना बीएस कॉलेज दानापुर में आज ह्यूमैनारो फाउंडेशन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और एनसीसी के संयुक्त सहयोग में वसुंधरा पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला और पौधारोपण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो ललन कुमार ने किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद, विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक और संकल्पित रहने का मंत्र दिया गया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन ने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण के साथ खिलवाड़ अच्छा नहीं है. वहीं प्रो शिवचंद्र सिंह ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण को आवश्यक बताया. कार्यशाला के बाद, कॉलेज परिसर में आंवला, पीपल, नीम, आम और अमरूद जैसे फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया. ह्यूमैनारो फाउंडेशन के सह-संस्थापक कुमार विशाल ने बताया कि उनका संगठन पूरे बिहार में ऐसे जागरूकता अभियान जारी रखेगा. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मोनीत राज और फाउंडेशन की जिला समन्वयक कृषा राज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

