-ऑटो गैंग ने दिया घटना को अंजाम संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के प्रेमचंद गोलंबर पर ऑटो पर सवार चार बदमाशों ने महिला निर्मला देवी को नकली सोने का बिस्कुट थमा दिया और असली कान का झुमका लेकर फरार हो गया. इस संबंध में निर्मला देवी के बयान पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज किया गया है. लेकिन इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. निर्मला देवी मूल रूप से पूर्वी चंपारण की रहने वाली हैं और नया टोला में अपने बेटे के साथ रहती हैं. वह किसी काम से प्रेमचंद गोलंबर के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान ऑटो पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और सोने की बिस्कुट लेकर अपना कान का झुमका देने को कहा. इसके बाद बातों में फंसा कर झुमका लेकर निकल गये. बाद में महिला को पता चला कि बिस्कुट पीतल का था, जिस पर सोने का पानी चढ़ाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

