संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का 17वां दीक्षांत समारोह 22 अप्रैल को दोपहर एक बजे से बापू सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर 2023 व 2024 की वार्षिक परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व स्नातक परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. एनओयू ने कहा है कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स 31 मार्च तक वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाकर आवेदन कर दें. इसके लिए 1500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य होगा. जो छात्र दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पायेंगे, वे 22 अप्रैल के बाद विश्वविद्यालय से 1500 रुपये की रसीद दिखाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट या प्रशासनिक भवन बड़गांव नालंदा से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है